Maruti Celerio vs Tata Tiago: जब भी आप कोई नई कार खरीदते हैं तो चाहते हैं कि अच्छे माइलेज के साथ ही कोई सस्ती-सी कार मिल जाए. हैचबैक सेगमेंट में दो पॉपुलर कारें मारुति सेलेरियो और टाटा टियागो हैं, जोकि पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ आती हैं और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती हैं. अब लोगों को कन्फ्यूजन रहती है कि इन दोनों कारों में से किसे खरीदा जाए तो यहां हम दोनों कारों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स बताने जा रहे हैं.
इंडियन मार्केट में मारुति सेलेरियो की कीमत 5 लाख 36 हजार रुपये से शुरू होकर 7 लाख 4 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं टाटा टियागो की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है जोकि 6 वेरिएंट में मौजूद है.
Maruti Celerio का पावरट्रेन और माइलेज
इस कॉम्पेक्ट हैचबैक कार में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है. इसके CNG वर्जन में यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह 56.7PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जिसमें 60 लीटर का सीएनजी टैंक मिलता है.
मारुति सेलेरियो का पेट्रोल वेरिएंट करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जबकि सीएनजी वेरिएंट करीब 34 km प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Tata Tiago का पावरट्रेन
टाटा टियागो हैचबैक में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी की सुविधा भी मिलती है. इसका पेट्रोल मॉडल 20kmpl और सीएनजी मॉडल 28 किलोमीटर/किलोग्राम माइलेज ऑफर करता है. इस कार में आपको 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था मिलती है. कार के इंजन की बात की जाए तो कार में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो सीएनजी मोड पर 73hp की पावर और 95nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का यूज किया गया है.
टियागो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही 242-लीटर क्षमता का बूट स्पेस मिलता है. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर के साथ TMPS की सुविधा भी मिलती है.
यह भी पढ़ें:-
Mercedes-Benz ने लॉन्च की देश की Off-Roader Electric, सिंगल चार्ज में देती है 470 Km की रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI