BNCAP सेफ्टी टेस्ट के लिए मारुति सुज़ुकी तैयार, इन मॉडल्स की होगी अग्नि परीक्षा!
हाल ही में भारत एनकैप द्वारा, टाटा मोटर्स की दो कारों, हैरियर और सफारी को क्रैश टेस्ट किया चुका है, जिसमें दोनों गाड़ियां 5 स्टार स्कोर करने में सफल रहीं.
![BNCAP सेफ्टी टेस्ट के लिए मारुति सुज़ुकी तैयार, इन मॉडल्स की होगी अग्नि परीक्षा! Maruti suzuki confirm its cars for bharat ncap baleno grand vitara brezza BNCAP सेफ्टी टेस्ट के लिए मारुति सुज़ुकी तैयार, इन मॉडल्स की होगी अग्नि परीक्षा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/8226db07c9d0adb1023f27551b62c7041706172441170551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzki Cars for Bharat NCAP: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पिछली साल देश का अपना क्रैश टेश लॉन्च कर दिया है, जिसके लिए मारुति ने अपनी कारों को भेजने की घोषणा भी कर दी थी. अब मारुति ने इसमें भेजे जाने वाले उन तीन मॉडल का खुलासा किया है, जिनका क्रैश टेस्ट किया जायेगा. मारुति लंबे समय से अपनी गाड़ियों को इंटरनेशनल क्रैश टेस्ट के लिए न भेजने के चलते, आलोचना का भी सामना कर रही है.
इन कारों का होगा क्रैश टेस्ट
भारत एनकैप टेश के लिए जाने वाली मारुति की पहली तीन कारें ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा हैं. जबकि बलेनो पर ही बेस्ड क्रॉस ओवर फ्रॉन्क्स को सेफ्टी टेस्ट के लिए दूसरे बच में भेजा जायेगा. ये मारुति के वो मॉडल है, जिनकी तगड़ी डिमांड है. साथ ही ये हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को भी कवर करते हैं. इसलिए इनका क्रैश टेस्ट में शामिल होना और भी जरूरी हो जाता है.
क्या है भारत एनकैप?
ग्लोबल सेफ्टी एनकैप (GNCAP) की तर्ज पर ही, भारत एनकैप (BNCAP) को तैयार किया गया है. जोकि भारत का अपना पहला न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम है. ये तीन स्तर पर गाड़ियों की सेफ्टी मूल्यांकन करता है, जोकि एडल्ट सेफ्टी, चाइल्ड सेफ्टी और सेफ्टी फीचर हैं. इस टेस्ट का मकसद घरेलू बाजार में बनने और बिकने वालीं गाड़ियों की ओवरऑल सुरक्षा में बढ़ोतरी करना है. भारत एनकैप स्वैच्छिक है, जिसके चलते कोई भी ऑटोमेकर अपने मन से इसमें अपनी कार का टेस्ट करवाने के लिए नामांकन करवा सकता है.
टाटा की दो कारों को मिल चुकी है 5 स्टार रेटिंग
हाल ही में भारत एनकैप द्वारा, टाटा मोटर्स की दो कारों, हैरियर और सफारी को क्रैश टेस्ट किया चुका है, जिसमें दोनों गाड़ियां 5 स्टार स्कोर करने में सफल रहीं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)