Maruti Suzuki Nexa: मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप की कुल सेल का आंकड़ा 20 लाख यूनिट्स के पार, इन कारों की होती है बिक्री
मारुति सुजुकी अपने नेक्सा डीलरशिप के जरिए बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की बिक्री करती है. कंपनी अपकमिंग फ्रोंक्स एसयूवी और 5 डोर जिम्नी की बिक्री भी नेक्सा डीलरशिप के जरिए ही करेगी.
![Maruti Suzuki Nexa: मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप की कुल सेल का आंकड़ा 20 लाख यूनिट्स के पार, इन कारों की होती है बिक्री Maruti Suzuki crossed over the twenty lakh units sale by Nexa dealership Maruti Suzuki Nexa: मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप की कुल सेल का आंकड़ा 20 लाख यूनिट्स के पार, इन कारों की होती है बिक्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/b569487e8908c26b9141c0618081d41f1679670258073456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने अपने नेक्सा डीलरशिप के जरिए कुल 20 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इस माइलस्टोन को हासिल करने के पीछे नेक्सा की 'Create.Inspire' की फिलॉसफी का सबसे बड़ा योगदान रहा. जिसके जरिए कंपनी ग्राहकों को बेहतरीन ऑटोमोटिव एक्सपीरियंस देने में सफल रही है. कंपनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय नेक्सा के 440 शोरूम के बड़े नेटवर्क को दिया. जो कि देशभर के 280 से अधिक शहरों में मौजूद हैं.
अधिकतर हैं युवा ग्राहक
NEXA की सफलता में सबसे बड़ा योगदान युवाओं का रहा है. कंपनी की जानकारी के अनुसार नेक्सा की गाड़ियों को खरीदने वाले 50 फीसदी ग्राहक 35 साल से कम उम्र के हैं. जिनकी औसत आयु 30 साल से कम है. इस मौके पर कंपनी ने कहा है कि, "ऑटोमोटिव उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है. हमारी यह उपलब्धि अपने ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करने के प्रति नेक्सा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. ग्राहकों को नई तकनीकों को प्रदान करने पर नेक्सा का ध्यान कंपनी की सफलता को आगे बढ़ाएगा और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करेगा."
इन कारों की होती है बिक्री
मारुति सुजुकी अपने नेक्सा डीलरशिप के जरिए बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की बिक्री करती है. साथ ही कंपनी अपनी जल्द बाजार में आने वालीं फ्रोंक्स एसयूवी और 5 डोर जिम्नी की बिक्री भी नेक्सा डीलरशिप के जरिए ही करेगी. नेक्सा लाइनअप के प्रॉडक्ट्स एडवांस तकनीक, इनोवेटिव फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ आते हैं. बलेनो और इग्निस स्टाइलिश हैचबैक कारें हैं, वहीं सियाज में बेहतरीन एलिगेंस और लग्जरी मिलती है. एक्सएल 6 एक बेहतरीन फीचर-पैक एमपीवी है और ग्रैंड विटारा में एक दमदार पावरट्रेन व ड्राइवट्रेन के साथ ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.
ग्राहकों को मिलती हैं ये सुविधाएं
कंपनी ने नेक्सा ग्राहकों के लिए तीन पैशन पॉइंट्स- नेक्सा म्यूजिक, नेक्सा लाइफस्टाइल और नेक्सा जर्नी को लॉन्च किया है. इसके साथ ही स्मार्ट फाइनेंस, एआर कार शोकेस टेक्नोलॉजी और नेक्सावर्स वर्चुअल शोरूम जैसी इनोवेटिव डिजिटल सुविधाएं नेक्सा को डिजिटल फर्स्ट इनोवेशन में सबसे आगे करती हैं.
यह भी पढ़ें :- टोयोटा तैयार कर रही है भारत के लिए 3 नई एसयूवी, नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर की भी होगी बाजार में एंट्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)