2024 Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी इंडिया जल्द ही अपनी एक नई कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस कार में सनरूफ के साथ ही कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. दरअसल मारुति सुजुकी नई डिजायर को अगस्त 2024 तक बाजार में उतार सकती है. वहीं इस कार में आपको कई शानदार डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा ये कार बेहतरीन माइलेज देने में भी सक्षम होगी.


क्या होगी खासियत


जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी डिजायर का ये चौड़ा जनरेशन मॉडल होने वाला है. वहीं इस कार में के 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड 3 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी की ये नई कार करीब 26 किमी तक का माइलेज प्रदान करेगी. हालांकि इस कार का मैनुअल वेरिएंट 25 किमी का माइलेज प्रदान करेगी. इसके अलावा इस कार का सीएनजी मॉडल 35 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम होगी.


मिलेंगे कमाल के फीचर्स


नई मारुति सुजुकी डिजायर में कंपनी कई शानदार फीचर्स भी देने वाली है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस कार में 360-डिग्री कैमरा के साथ एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.


कैसी होगी डॉयमेंशन


नई Maruti Suzuki Dzire में फ्लैट रूफलाइन के साथ नए रियर ग्लास भी देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस कार में नया ग्रिल भी दिया जाएगा. वहीं इस कार की लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1735, ऊंचाई 1515एमएम के साथ 2450 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा. माना जा रहा है कि इस कार में 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी उपलब्ध कराया जाएगा.


कितनी होगी कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल मारुति सुजुकी ने अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को 7 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में उतार सकती है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये तक जा सकती है.


यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio: महिंद्रा की इस एसयूवी के आगे टाटा सफारी और हैरियर भी हुईं फेल, जानें क्या है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI