(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maruti Suzuki Dzire पर मिल रहा है 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स के बारे में
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार डिजायर पर इस समय पूरे 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें अलग-अलग फायदे शामिल हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन सरकार की तरफ से नियमों में ढील के बाद देश में कार कंपनियों ने अपने शोरूम खोलने शुरू कर दिए है. अब कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने में लगी हैं, जिसके लिए खास डिस्काउंट का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार डिजायर पर इस समय पूरे 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें अलग-अलग फायदे शामिल हैं, इस पूरे डिस्काउंट में 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. डिजायर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है.
इंजन की बात करें तो कार में 1197cc का इंजन लगा है जो 66kw की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ है. कंपनी का दावा है कि मैनुअल श्रेणी में यह कार एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है जबकि AMT गियरबॉक्स के साथ इसकी माइलेज 24.12 किलोमीटर तक जाती है. इसमें देर तक खड़े रहने की स्थिति में गाड़ी के बंद और चालू होने की प्रणाली लगायी गयी है.
Renault दे रही है 70 हजार का डिस्काउंट
कार निर्माता कंपनी Renault अपनी छोटी कार kwid, triber और duster पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, यह डिस्काउंट 31 मई 2020 तक लागू है. इन डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस से लेकर कैश डिस्काउंट तक शामिल हैं. यदि आप इस समय एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं इस पर कारों पर मिलने वाली बेस्ट डील का फायदा आप उठा सकते हैं.
होंडा सिटी पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट
होंडा सेडान कार City के बेस वेरियंट्स- SV MT, V MT और V CVT पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, इस कुल डिस्काउंट में 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.
इसके अलावा City के VX MT पर 37,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. जो मिलाकर कुल 72,000 रुपये का डिस्काउंट बनता है.
इसके अलावा कंपनी City के VX CVT/ZX MT/ZX CVT मॉडल पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं, जो मिलाकर कुल एक लाख रुपये का डिस्काउंट बनता है.
यह भी पढ़ें
सबसे सस्ती MPV अब आ रही है AMT गियरबॉक्स में, जानें इससे जुड़ी खास बातें