Maruti Suzuki Dzire 2024: भारत में डिजायर चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. जब भी डिजायर की बात आती है, यह हमेशा से ही एक बेहतरीन सेडान के रूप में जानी जाती रही है. इस बार मारुति सुजुकी ने कुछ ऐसा किया है जोकि बिल्कुल अलग है. नई डिजायर की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली यह मारुति सुजुकी की पहली कार बन गई है. 


मारुति डिजायर नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आई है. इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. कार की शेप पहले से ज्यादा फ्लोइंग और बेहतर है.  9-इंच का टचस्क्रीन अब बड़ा है और स्टीयरिंग को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है. हालांकि डायल्स स्विफ्ट की तरह हैं लेकिन डिजिटल न होने के बावजूद भी ये क्लियर हैं. डैशबोर्ड डिजाइन में क्लीन और सिंपल है. इसके साथ ही स्टोरेज भी काफी अच्छा है. 




Maruti Suzuki Dzire के फीचर्स


इसके साथ ही सबसे इम्प्रेसिव चीज यही है कि इस बार डिजायर में सनरूफ फीचर और एचडी डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. 360 डिग्री कैमरा फीचर बड़ी सेडान में नहीं पाया जाता है. इसके साथ ही कार में क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. स्पेस की बात की जाए तो यह पहले की ही तरह है लेकिन ज्यादा पुरानी डिजायर से ज्यादा आरामदायक सीट्स हैं. 




यह कार चार वेरिएंट में ऑफर की गई है, जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट शामिल हैं. इस गाड़ी की लंबाई की बात की जाए, तो मारुति ने इस कार को 4 मीटर की रेंज में ही रखा है. नई डिजायर की लंबाई 3995 mm और चौड़ाई 2450 mm है. इस गाड़ी में 163 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. इसके साथ ही ये कार 382 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आई है.


क्या नई Dzire खरीदना है फायदे का सौदा? 


कीमत की बात करें तो नई डिजायर 6.79 लाख रुपये के शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है. ये कार चार वेरिएंट के साथ आई है. इसके टॉप-एंड AMT वेरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपये है. 


पावरट्रेन की बात की जाए तो इस गाड़ी में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा हुआ है और यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि नई मारुति डिजायर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79  kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71 kmpl का माइलेज देती है. 


इस कार का रिव्यू करने के बाद पता चलता है कि डिजाइन, सेफ्टी, स्पेस, फीचर्स और एफिशिएंसी के मामले में यह कार एक परफेक्ट च्वॉइस है लेकिन इंजन की बात की जाए तो यह लास्ट जनरेशन के डिजाइन की तुलना में पहले जितना पावरफुल नहीं है. 


यह भी पढ़ें:-


Skoda Kylaq vs Tata Nexon: किसे खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस जानें सब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI