नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर की सेल्स रिपोर्ट्स जारी करते हुए बताया कि कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर 2019-20 के पहले 8 महीनों में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है.अप्रैल-नवंबर 2019 के बीच कंपनी ने इस कार की 1.2 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री की है. वहीँ हाल ही में डिजायर ने 2 मिलियन यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है.
इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स), शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “वर्षों से डिजायर ने कॉम्पैक्ट सेडान के बीच अपने लिए एक जगह बनाई है. मौजूदा समय में 70 फीसदी से ज्यादा ऐसे ग्राहक हैं जिनके मन में डिजायर खरीदने का विचार होता है. इस वित्तीय वर्ष में डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है.
कंपनी के मुताबिक डिजायर पिछले 10 से ज्यादा सालों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है, यह शानदार डिजाइन, बेहतर स्पेस और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है.
यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस है. इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.82 लाख रुपये से लेकर 8.68 लाख रुपये तक जाती है. जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये तक जाती है.
इंजन की बात करें तो डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 61 kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क देता है. जबकि डिजायर के डीजल इंजन में 1248cc का 4 सिलेंडर वाला BS6 इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 55.2 kW की पावर और 2000 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क देता है. डिजायर का पेट्रोल वेरिएंट 21.21 kmpl की माइलेज देता है जबकि इसका डीजल वेरिएंट 28.40 किमी की माइलेज देता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI