Maruti Cars: भारत में मारुति सुजुकी ने अपनी पहले से मौजूद किफायती सेडान स्विफ्ट डिजायर टूर-एस का अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया. मारुति की इस कार का सबसे ज्यादा प्रयोग टैक्सी के लिए किया जाता है. अब कंपनी ने इसे पहले से बेहतर माइलेज, डिजायन, इंटीरियर और बूट स्पेस क्षमता के साथ पेश कर दिया है. मारुति की इस कार का मुकाबला टाटा टिगोर, हुंडई एक्सेंट और होंडा अमेज जैसी सेडान कारों से होता है.
कीमत
मारुति ने स्विफ्ट डिजायर टूर-एस को पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) के साथ दो विकल्प में पेश किया है. पहला पेट्रोल वेरिएंट जिसकी कीमत 6.51 लाख रुपये है और दूसरा सीएनजी किट के साथ जिसकी कीमत 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इसमें टूर-एस बैजिंग के साथ इसके फ्रंट फेस में बदलाव किया गया है. इसके बैक साइड में स्टाइलिश LED टेल लैंप देखने को मिलती है.
इंजन और माइलेज
नई स्विफ्ट डिजायर टूर-एस सेडान कार में 1.2 L के-सीरीज़ इंजन ऑफर किया गया है जो पेट्रोल पर में 66kW की अधिकतम पावर और सीएनजी पर 57kW की पावर देता है और पेट्रोल मोड में 113Nm का टॉर्क और सीएनजी पर 98.5Nm का टॉर्क देता है. अगर इसके माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर इसका माइलेज 23.15 km/l और सीएनजी पर 32.12 km/kg तक लिया जा सकता है.
सेफ्टी फीचर्स
इस कार को पांचवीं पीढ़ी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्ट, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स मौजूद हैं. वहीं कार के केबिन में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पराग फिल्टर के साथ मैनुअल ए/सी, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, आईएसओफिक्स सीट एंकरेज और स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
इनसे होता है मुकाबला
मारुति की टूर-एस कार को सेडान सेगमेंट में टक्कर देने वाली कारों में टाटा टिगोर (जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.19 लाख रुपये), हुंडई एक्सेंट (जिसकी कीमत 5.38 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये) और होंडा अमेज (जिसकी कीमत 5.59 लाख रुपये से 8.49 लाख रुपये) जैसी कारों से होता है.
यह भी पढ़ें - जीप ने पेश किया कंपास और मेरिडियन का क्लब एडिशन, जान लीजिये इनमें क्या कुछ है खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI