Maruti Suzuki Electric Cars: इलेक्ट्रिक हैचबैक, SUV, क्रॉसओवर को बनाने में जुटी है मारुति, 2025 तक बाजार में आएगा पहला मॉडल
इसके लिए कंपनी लगभग 2.82 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 4.39 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर और कार्बन न्यूट्रल पोर्टफोलियो हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
![Maruti Suzuki Electric Cars: इलेक्ट्रिक हैचबैक, SUV, क्रॉसओवर को बनाने में जुटी है मारुति, 2025 तक बाजार में आएगा पहला मॉडल Maruti Suzuki Electric Cars Maruti Suzuki are working hard on their upcoming electric cars Maruti Suzuki Electric Cars: इलेक्ट्रिक हैचबैक, SUV, क्रॉसओवर को बनाने में जुटी है मारुति, 2025 तक बाजार में आएगा पहला मॉडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/831836cb87331d481ba49065003a92621674886230492551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki Upcoming Cars: जापानी वाहन निर्माता सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने अपने भविष्य के ग्लोबल प्रोडक्ट्स प्लान का खुलासा किया है. जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल और कुछ ICE मॉडल के साथ-साथ इथेनॉल, CNG, बायोगैस से चलने वाले मॉडल्स को भी शामिल किया गया है. ये सभी वाहन साल 2030 तक सड़कों पर होंगे. वहीं भारत में मारुति सुजुकी ने टोयोटा-सुजुकी साझेदारी के साथ छह नई बैटरी ईवी को साथ मिलकर बनाने का प्लान किया है. 2025 तक पहली मारुति इलेक्ट्रिक कार भारत में देखने को मिलेगी, जिसके बाद अन्य सभी मॉडल्स को 2030 तक बाजार में लाया जाएगा.
कैसी होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार एक ईवीएक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. इस मॉडल को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में भी प्रदर्शित किया था. यह देश में हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को टक्कर देने आएगी, जिसका निर्माण किया जा रहा है. इस मॉडल को LFP ब्लेड सेल और 60kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल करके तैयार किया जाएगा, इस बैटरी पैक से 550 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है. मारुति ने अभी तक अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के नामों की जानकारी नहीं दी है. हालांकि अनुमान के अनुसार ये मॉडल्स वैगनआर हैचबैक ईवी, बलेनो ईवी, जिम्नी ईवी, फ्रोंक्स ईवी और ग्रैंड विटारा ईवी हो सकते हैं.
2.82 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी
एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट के जरिए खुलासा हुआ है कि कंपनी के मौजूदा ICE मॉडल्स 2030 तक 60 प्रतिशत घरेलू बाजार के हिस्सेदार होंगे, जिसमें 15 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन, और 25 फीसदी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे. इसके लिए कंपनी लगभग 2.82 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 4.39 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर और कार्बन न्यूट्रल पोर्टफोलियो हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
क्या है मारुति का फ्यूचर प्लान
वित्त वर्ष 2030 के लिए अपने फ्यूचर प्लान के तहत, मारुति सुजुकी अपने "शो-शो-केई-टैन-बी (स्मॉलर, फ्यूवर, लाइटर, शॉर्ट एंड ब्यूटी)" योजना को फॉलो करेगी. यह ग्राहकों के लिए तैयार प्रोडक्ट्स और कंपनी के अन्य देशों में विस्तार की योजना पर बल देगा. सुजुकी ने 2050 तक जापान और यूरोप में और 2070 तक भारत में कार्बन न्यूट्रालिटी हासिल करने का लक्ष्य तय किया है.
यह भी पढ़ें :- भारत में आ रही है बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक एसयूवी X1 और iX1, जानिए इन लग्जरी गाड़ियों की खूबियां और क्यों हैं मार्केट में खास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)