Best Mileage 7-Seater Car: जब भी हम कोई 7-सीटर कार खरीदते हैं तो हमारे जहन में रहता है कि ऐसी कार खरीदें, जिसका माइलेज काफी ज्यादा हो. यहां हम आपको उस कार के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 7 सीटर कार है. 


इस कार का नाम मारुति सुजुकी अर्टिगा है जोकि अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है. इस 7 सीटर कार के आगे बड़ी-बड़ी कारें भी फीकी पड़ जाती हैं. इतना ही नहीं इस कार में आपको भरपूर फीचर्स मिलते हैं. अर्टिगा की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 13 लाख रुपये तक जाती है. 


Maruti Suzuki Ertiga देती है कितना माइलेज? 


मारुति सुजुकी अर्टिगा के माइलेज की बात की जाए तो इसका पेट्रोल वेरिएंट लगभग 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देता है. अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट लगभग 26.11 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. इसके साथ ही अर्टिगा का इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. 


अर्टिगा में मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स


मारुति सुजुकी अर्टिगा के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मार्केट में ये कार एक बेहतरीन एमपीवी मानी जाती है. इस 7 सीटर कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 101.64 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी प्रदान करती है.


मार्केट में इस कार को देती है टक्कर


इसके साथ ही कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया हुआ है. इसके अलावा कार में एबीएस के साथ ईबीडी, अलॉय व्हील और पावर विंडो जैसे अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं. मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी वेरिएंट में भी बाजार में उपलब्ध है. वहीं ये कार मार्केट में किआ कैरेंस (Kia Carens) जैसी एमपीवी को सीधी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें:-


Toyota Urban Cruiser EV या Maruti Suzuki e Vitara, किस ईवी को पहले किया जाएगा लॉन्च? यहां जानें डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI