Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सबसे चर्चित 7 सीटर कार अर्टिगा का हालही में हुए क्रैश टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन रहा है. मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 7 सीटर कार मानी जाती है. लेकिन सुरक्षा के मामलों में यह कार सबसे निचले स्थान पर आ गई है. इस कार को क्रैश टेस्ट में महज 1 स्टार ही मिले हैं जिससे पता चलता है कि यह कार बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है.
क्या रहा क्रैश टेस्ट का परिणाम
दरअसस, ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने हालही में मारुति सुजुकी के क्रैश टेस्ट के लेटेस्ट राउंड में 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान करी है. आपको बताते चलें कि इस क्रैश टेस्ट को सेफर कार्स ऑफ अफ्रीका कैंपेन के लिए किया गया था. इस क्रैश टेस्ट में देश की सबसे शानदार कार मारुति सुजुकी अर्टिगा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. मारुति सुजुकी अर्टिगा को एडल्ट सेफ्टी में 1 स्टार मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस एमपीवी को 2 स्टार दिए गए हैं. मारुति सुजुकी अर्टिगा के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है वह मेड इन इंडिया मॉडल है.
इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रंट फेसिंग चाइल्ड सीट में कार का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. सामने से टक्कर होने पर कार ने सिर को बचाया लेकिन गर्दन और सीने को नहीं बचा सकी. हालांकि इसमें साइड टक्कर के लिए CRS सिस्टम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स
अब इस मेड इन इंडिया मॉडल अर्टिगा के फीचर्स की बात करें तो कार में कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर दो एयरबैग प्रदान कराए हैं. इसके अलावा इस कार में साइड एयरबैग नहीं दिए गए हैं. इसी वजह से इस कार की सेफ्टी कम आंकी गई है. सुविधाओं के लिए कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और अन्य फीचर्स मौजूद हैं.
क्या है कीमत
मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 13.03 लाख रुपये तक जाती है. वहीं बाजार में यह कार रेनो ट्राइबर (Renault Triber) और किआ कैरेंस (Kia Carens) जैसी गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देती है.
यह भी पढ़ें: 2024 Yezdi Adventure: बजट रखिए तैयार! नए इंजन के साथ आ रही नई येजडी बाइक, केटीएम के छूट जाएंगे पसीने, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI