MPV सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga का दबदबा, कमाई के मामले में सबको छोड़ा पीछे
Maruti Suzuki Ertiga जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बन गई है. अर्टिगा की पिछले महीने 8, 504 यूनिट बिकी हैं.
नई दिल्ली: मल्टी-परपज व्हीकल (MPV) सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga ने धाक कायम की है. जुलाई महीने में अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बन गई है. अपनी सभी कंपीटीटर्स को पीछे छोड़ ये कार टॉप पर पहुंच गई है. आइए जानते हैं अर्टिगा के अलावा कौनसी एमपीवी ने सबसे ज्यादा कमाई की है.
Maruti Suzuki Ertiga जुलाई के महीने में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 8,504 यूनिट बिकीं. जिसके दम पर कार ने पहला नंबर हासिल किया है. पिछले साल जुलाई के महीने में इस कार की बिक्री में आठ प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी. पिछले साल इसी महीने में अर्टिगा की 9,222 यूनिट बिकी थीं. इस कार की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये है.
Renault Triber अर्टिगा के अलावा रेनॉ ट्राइबर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही. जुलाई में ट्राइबर ने 3,076 यूनिट की बिक्री की है. रेनॉ की इस कार के दाम 4.99 लाख रुपये से शुरू हैं.
Innova Crysta इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा. जुलाई में क्रिस्टा की 2,927 यूनिट बिकी हैं. अगर पिछले साल की बात करें तो इस कार की बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट आई है.पिछले साल जुलाई में इस कार की 4,865 यूनिट बिकी थीं. इस कार के पेट्रोल मॉडल की प्राइस 15.66 लाख जबकि डीजल मॉडल की कीमत 16.44 लाख रुपये से शुरू होती है.
Maruti Suzuki XL6 मारुति सुजुकी एक्स एल6 चौथे नंबर पर है. इस कार की जुलाई में 1,874 बिकी हैं. Maruti Suzuki XL6 की प्राइस 9.84 लाख से 11.51 लाख रुपये के बीच है.
Kia Carnival इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है किआ मोटर्स की Kia Carnival. जुलाई के महीने में इस कार की 232 यूनिट बिकी हैं. किआ की इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Hyundai और Renault की कारों पर इस महीने मिल रहा है शानदार डिस्काउंट Maruti Suzuki Celerio का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द होगा लॉन्च, सेंट्रो से होगा मुकाबला