Best Selling 7-Seater Cars in Festive Season: इंडियन मार्केट में कई ऐसी 7-सीटर कारें मौजूद हैं जोकि फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट च्वॉइस है. पिछले महीने यानी फेस्टिव सीजन के दौरान इस सेगमेंट में कई बेहतरीन कारों की बिक्री हुई है. इसी कड़ी में त्योहारी सीजन के दौरान जिस फैमिली कार की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है वो कार कोई और नहीं बल्कि Maruti Suzuki Ertiga है. इसके अलावा सेल के मामले में टाटा सफारी ने 10वां स्थान हासिल किया है. 


Maruti Suzuki Ertiga


फेस्टिव सीजन के दौरान Maruti Suzuki Ertiga की कुल 18 हजार 785 यूनिट सेल हुई हैं. यह पिछले साल इसी पीरियड के दौरान 14 हजार 209 यूनिट थी. इस तरह यह बढ़ोतरी कुल 32 फीसदी ज्यादा है. 


Mahindra Scorpio


दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो का जलवा बरकरार रहा. कंपनी की इस पॉपुलर एसयूवी ने कुल 15 हजार 677 यूनिट सेल की जोकि पिछले साल इसी महीने 13 हजार 578 यूनिट थी. पिछले साल की तुलना में यह सेल 15 फीसदी अधिक है. 


Mahindra XUV700


इसी के साथ तीसरे नंबर पर भी महिंद्रा का ही बोलबाला रहा. कंपनी की 7-सीटर एसयूवी Mahindra XUV700 अक्टूबर 2024 में कुल 10 हजार 435 यूनिट सेल की गई. यह पिछले साल बिकी यूनिट्स से 12 फीसदी ज्यादा है. 


Mahindra Bolero


चौथे नंबर पर Mahindra Bolero रही, जोकि अभी भी ग्रामीण लोगों की पहली पसंद है. फेस्टिव सीजन के दौरान इसकी कुल 9 हजार 849 यूनिट बेची गई. यह साल 2023 की तुलना  में 2 फीसदी बढ़ोतरी दिखाता है. 


Toyota Innova


इसके अलावा पांचवें नंबर पर Toyota Innova है जिसकी पिछले महीने कुल 8 हजार 838 यूनिट सेल हुई हैं. पिछले साल यह संख्या 8,183 यूनिट थी. इस तरह अब की सेल 8 फीसदी ज्यादा है.  Kia Carens ने 6 हजार 384,  Maruti Suzuki XL6 ने 3 हजार 285 Toyota Fortuner ने 3 हजार 684 , Alcazar ने 2 हजार 204 यूनिट सेल और Tata Safari ने 2 हजार 86 यूनिट सेल की. 


यह भी पढ़ें:-


Mahindra Scorpio खरीदने का क्या है पूरा प्रोसेस? डाउन पेमेंट से लेकर EMI तक जानें सबकुछ 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI