कितनी सैलरी पर आपके हाथ में होगी Maruti Suzuki Ertiga की चाबी? कीमत से फीचर्स तक जानें सब
Maruti Suzuki Ertiga CNG: अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट लगभग 26.11 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. कार के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है.
Maruti Suzuki Ertiga on EMI and Down Payment: इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा काफी पॉपुलर सेडान है, जिसके सीएनजी वर्जन को खूब पसंद किया जाता है. किफायती फैमिली कार होने के साथ ही मारुति सुजुकी अर्टिगा माइलेज भी अच्छा देती है. आइए जानते हैं कि इस सीएनजी सेडान को आप कम पैसों में खरीद सकते हैं और इसके लोन, डाउन पेमेंट और EMI का क्या हिसाब है. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि कितनी सैलरी होने पर आप यह कार आसानी से घर ला सकते हैं.
मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी की कीमत 10.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. अगर आप दिल्ली से इस कार को खरीदते हैं तो इस गाड़ी पर 1 लाख 12 हजार 630 रुपये का आरसी शुल्क और 40 हजार 384 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट देना होगा. इसके अलावा 12 हजार 980 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज शामिल है. इस तरह कुल मिलाकर अर्टिगा की ऑन-रोड कीमत 12 लाख 43 हजार 994 रुपये हो जाती है.
कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं ये कार?
आप नई दिल्ली में 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर इस कार को खरीद सकते हैं. अगर आप 1 लाख डाउन पेमेंट देंगे तो इसके हिसाब से आपको 11 लाख 43 हजार 994 रुपये का कार लोन लेना होगा. इस तरह आपको 10 फीसदी वार्षिक ब्याज दर से हर महीने 24 हजार 306 रुपये की कुल 60 किस्तें भरनी होंगी. कुल मिलाकर आपको 3,14,396 रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे.
इस कार के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी?
ऐसे में अगर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये से ज्यादा है तब ही आप इस कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. एक बात ध्यान देने वाली यह भी है कि कार लोन और ब्याज दर पूरी तरह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट लगभग 26.11 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. कार के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स की बात की जाए तो मार्केट में ये कार एक बेहतरीन एमपीवी मानी जाती है. इस 7 सीटर कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 101.64 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
यह भी पढ़ें:-
Royal Enfield ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कब होगी लॉन्च, मिलेंगे क्या-क्या फीचर्स?