MPV सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga ने मचाई धूम, जानें कितनी कारें बेची
MPV सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga साल 2019-20 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है.
नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष) 2019-20 में मारुति सुजुकी एर्टिगा सर्वश्रेष्ठ एमपीवी के रूप में उभरी है. कंपनी ने नवंबर 2018 में देश में एक नई जनेरेशन का मॉडल पेश किया, जो काफी ज्यादा लोकप्रिय ब्रांड बना. इसकी सफलता की बात करें तो, मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 18-19 में Ertiga की 65,263 यूनिट्स बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 19-20 में 90,547 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिससे 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
Maruti Suzuki Ertiga की बिक्री का आंकड़ा इस फैक्ट के जरिए देखा जा सकता है कि इसकी कंपिटीटर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ने वित्त वर्ष'19-20 में 53,686 यूनिट्स बेची, जिसकी बिक्री में 31 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जबकि वित्त वर्ष 18 में ही एर्टिगा की 77,924 यूनिट्स बेची गईं. दिलचस्प बात यह है कि Ertiga और XL6 ने 1.12 लाख यूनिट बेचीं. वित्तीय वर्ष 19-20 में एर्टिगा ने 22,117 यूनिट बेची हैं.
इससे पहले फरवरी में, Kia Motors ने कार्निवल एमपीवी लॉन्च की थी. कंपनी ने वित्त वर्ष 19-20 में कार्निवल की 3,187 इकाइयां बेची हैं. भारतीय बाजार में एक और नई एंट्री टोयोटा वीलफायर को फरवरी 2020 के अंत में लॉन्च किया गया था. टोयोटा ने वित्त वर्ष 19-20 में Vellfire की 168 इकाइयां बेची हैं.
ये भी पढ़ें
ये हैं भारत की टॉप 5 fuel-efficient बीएस 6 पेट्रोल कारें, देखिए लिस्ट कम बजट में पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये टिप्स हमेशा रखें याद, होगा आपको फायदा