Maruti Suzuki Ertiga Finance Plan: भारतीय मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों को लोग काफी पसंद करते हैं. इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया है. मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी की सबसे बेहतरीन 7 सीटर कार (7 Seater Car) मानी जाती है. इसके अलावा इस कार में दमदार इंजन के साथ कई फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. ऐसे में कई लोग कार फाइनेंस के बारे में भी विचार करते हैं. इसी कड़ी में बता दें कि आप भी मारुति सुजुकी अर्टिगा को आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं.


क्या है फाइनेंस प्लान


आपको बताते चलें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा के टॉप वेरिएंट को आप आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं. दरअसल, मारुति सुजुकी अर्टिगा का टॉप वेरिएं जेडएक्सआई की ऑन रोड कीमत 12.55 लाख रुपये है. ऐसे में अगर आप 2 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो इसके लिए बैंक से आपको 10.55 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.


यह लोन बैंक आपको 5 सालों के लिए प्रदान कराएगा. वहीं इसपर आपको 9 फीसदी का ब्याज भी देना होगा. इस हिसाब से देखें तो आपको मारुति सुजुकी अर्टिगा के टॉप वेरिएंट के लिए अगले 5 सालों तक 21,900 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. ऐसा करके आप 5 सालों में करीब 2.60 लाख रुपये का ब्जाय देंगे. मारुति सुजुकी अर्टिगा के अन्य वेरिएंट्स के फाइनेंस प्लान के बारे में जानने के लिए आप कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.


मारुति सुजुकी अर्टिगा स्पेक्स


मारुति सुजुकी अर्टिगा मार्केट में एक बेहतरीन एमपीवी मानी जाती है. इस 7 सीटर कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 101.64 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 136.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी प्रदान करती है.


साथ ही इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया हुआ है. इसके अलावा कार में एबीएस के साथ ईबीडी, अलॉय व्हील और पावर विंडो जैसे अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं. मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी वेरिएंट में भी बाजार में उपलब्ध है. वहीं ये कार मार्केट में किआ कैरेंस (Kia Carens) जैसी एमपीवी को सीधी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: BYD Yangwang U8: सड़क ही नहीं पानी पर भी दौड़ती है ये कार, मिलती है जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI