26.08 km की माइलेज देने वाली मारूति सुजुकी की नई Ertiga ऑटो एक्सपो में हुई लॉन्च
मारूति सुजुकी की नई Ertiga S-CNG ऑटो एक्सपो में लॉन्च हो चुकी है, अब यह 26.08 किलोमीटर की माइलेज देगी
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी Ertiga का S-CNG वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी एमपीवी है जो फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आती है.
कंपनी ने यह भी बताया कि इस समय देश में Ertiga के 5.28 लाख से भी ज्यादा ग्राहक बन चुके हैं. कीमत की बात करें तो Ertiga VXi CNG BS6 की कीमत 8.95 लाख रुपये रखी है जोकि दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है. कंपनी का दावा है कि फैक्ट्री-फिटेड CNG, Ertiga की माइलेज 26.08 km/kg है. इस लिहाज से यह देश की सबसे किफायती एमपीवी भी बनती है.
इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, शशांक श्रीवास्तव नें बताया कि “ मार्केट लीडर होने के नाते, हम अपने ग्राहकों के लिए सतत गतिशीलता समाधान पेश करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. MPV सेगमेंट में Ertiga सबसे ज्यादा पसंदीदा और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है.
देश में फ़ैक्टरी-फिट सीएनजी कारों को पेश करने वाली पहली कंपनी होने के नाते, आज हम गर्व से ग्रीन वाहनों के सबसे बड़े पोर्टफोलियो के मालिक हैं. हम अपने ग्राहकों को अपने उत्पादों में विश्वास और विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.
मारुति सुजुकी ने अपने सभी S-CNG वाहनों को ड्यूल इंटरडेपेन्डेंट ECUs (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस किया है. ताकि ये वाहन हर तरह के इलाकों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
मारुति सुजुकी की S-CNG वाहन रेंज की शुरुआत तेल आयात को कम करने और देश की ऊर्जा टोकरी में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6.2 फीसदी से बढ़ाकर अब 2030 तक 15 फीसदी करने के लिए भारत सरकार के दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है और पूरक है. देश में सीएनजी पंप नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने के लिए कंपनी तेजी से काम कर रही है.