Maruti Suzuki February Sale: मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने में हुई सेल का खुलासा कर दिया है. इस साल फरवरी में मारुति सुजुकी की धमाकेदार सेल हुई है. साल 2023 में फरवरी महीने की सेल के मुकाबले इस साल फरवरी में 15 फीसदी की ज्यादा बिक्री हुई है. वहीं घरेलू बिक्री में 9 फीसदी की बढ़त देखी गई है. मारुति सुजुकी, स्विफ्ट के नए वेरिएंट को इंडियन मार्केट में लाने की तैयारी भी कर रही है.


फरवरी में हुआ 15 फीसदी मुनाफा


मारुति सुजुकी ने शुक्रवार, 1 मार्च को बताया कि पिछले साल 2023 में फरवरी महीने के मुकाबले इस साल 2024 के फरवरी महीने में कारों की बिक्री में 15 फीसदी की तेजी आई है. साल 2023 में फरवरी में 1,72,321 यूनिट की सेल मारुति सुजुकी ने की थी. वहीं इस साल फरवरी में 1,94,471 यूनिट की बिक्री हुई है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ये जानकारी साझा की है.


घरेलू बाजार में 9 फीसदी का फायदा


फोर व्हीलर कंपनी मारुति सुजुकी ने फरवरी महीने की सेल रिपोर्ट में घरेलू उत्पाद की बिक्री के बारे में भी खुलासा किया. कंपनी ने बताया कि पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में 1,47,467 यूनिट की बिक्री हुई थी. वहीं इस साल 1,63,397 यूनिट की सेल हुई है.


सबसे ज्यादा बिके ये वेरिएंट


फरवरी 2024 में 71,627 यूनिट मारुति सुजुकी के मोस्ट पॉपुलर ब्रांड की बिकी हैं. इन ब्रांड्स में WagonR, Swift, Baleno, Dzire, Ignis के नाम शामिल हैं. Alto और S-Presso की भी मिलाकर कुल 14,782 यूनिट की सेल हुई है.


इंडियन मार्केट में आएगा स्विफ्ट का नया वेरिएंट


मारुति सुजुकी की गाड़ियां इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हैं. वहीं अब कंपनी स्विफ्ट के न्यू जेनेरेशन मॉडल को लाने की तैयारी में है. जापान में हैचबैक को पहले ही रिवील किया जा चुका है. वहीं अब कंपनी इंडियन मार्केट में इस मॉडल को लाना चाहती है. कंपनी इस मॉडल में अपडेट्स के साथ में नया इंजन भी देने वाली है.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV300: फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग से पहले बंद हुई XUV 300 की बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI