Maruti Suzuki First Electric Car: मारुति सुजुकी साल 2031 तक छह इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. वहीं ये कार निर्माता कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX के रूप में मार्केट में उतारेगी. जनवरी 2025 में होने जा रहे भारत मोबिलिटी शो में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को पेश किया जा सकता है.
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX
मारुति सुजुकी की इस पहली इलेक्ट्रिक कार को कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था. वहीं भारत मोबिलिटी शो में eVX के प्रोडक्शन मॉडल को दिखाया जा सकता है, जिससे इस कार के फाइनल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलेगी. भारत के साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार को यूरोप और जापान के मार्केट में भी बेचने के लिए उतारा जा सकता है.
कब लॉन्च होगी मारुति की ईवी?
मारुति सुजुकी eVX को साल 2025 में ही लॉन्च किया जा सकता है. भारत मोबिलिटी शो में इस कार के पेश होने के कुछ समय बाद ही कंपनी इस कार को बाजार में बिकने के लिए उतार सकती है. ये कार टाटा कर्व और MG ZS EV के साथ ही हुंडई क्रेटा ईवी को भी कड़ी टक्कर दे सकती है.
मारुति की ईवी की रेंज
मारुति eVX दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 550 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. मारुति की इलेक्ट्रिक कार 60 kWh के बैटरी पैक के साथ आ सकती है. इस कार को गुजरात के हंसलपुर के सुजुकी मोटर प्लांट में बनाया जा सकता है.
मारुति की सबसे बड़ी एसयूवी
मारुति सुजुकी eVX कंपनी की सबसे बड़ी एसयूवी साबित हो सकती है. इस कार में काफी ज्यादा स्पेस दिया जा सकता है. इस कार में फ्लैट फ्लोर के मिलने की भी संभावना है. इस कार का साइज 4.3 मीटर के करीब हो सकता है. इस कार की लॉन्चिंग के साथ मारुति ईवी की दुनिया में कदम रखने वाली है. साल 2031 तक कंपनी का टारगेट कई और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करना है.
ये भी पढ़ें
ट्रक ड्राइवर ने 2.5 साल में बना लिया 1 करोड़ का घर, क्या है इसके पीछे किस्मत का खेल?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI