Maruti First Electric Car: इंडियन मार्केट में देखा जाता है कि मारुति सुजुकी की गाड़ियां काफी डिमांड में रहती हैं. यही वजह है कि अब कार निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर भी ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में Maruti अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX लॉन्च करने जा रहा है. आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Maruti eVX इलेक्ट्रिक SUV में क्या नया देखने को मिल सकते हैं,
Maruti eVX इलेक्ट्रिक SUV को जब टेस्टिंग के दौरान देखा गया तो इसमें एक स्पोर्टी X- शेप का फ्रंट फेशिया दिखाऊ दिया दिया है. इसमें आपको डबल LED DRLs देखने को मिल सकता है. इसके अलावा प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के किनारे दिया गया है और पीछे की तरफ लाइटिंग एलिमेंट को एक समान डिजाइन दिया गया है. कार की पूरी बॉडी पर पैनलिंग है, जो कि काफी स्टायलिश लगती है.
कैसा होगा इंटीरियर और फीचर्स?
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार में आपको शानदार इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. मारुति eVX में फ्री-अप स्टोरेज स्पेस और एक बड़े केबिन के साथ एक सामान्य इलेक्ट्रिक वाहन में मिलने वाली सभी खूबियां होंगी. इसमें स्टोरेज के साथ फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, ड्राइव सिलेक्टर के लिए रोटरी नॉब, सेंटर आर्मरेस्ट, फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मीडिया कंट्रोल के साथ नया डी-कट स्टीयरिंग व्हील और ब्लैक और ब्राउन सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी.
उम्मीद है कि इस कार में आपको डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग IRVM, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और ADAS सूट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
रेंज और मुकाबला
नई मारुति eVX को एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि मारुति ईवीएक्स में 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा. कंपनी इस मॉडल को 2025 में लॉन्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी से होगा, जिन्हें भी कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. टाटा मोटर्स अपनी कर्व ईवी को अगले कुछ महीनों में देश में लॉन्च करेगी, जिसमें लगभग 500 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने की उम्मीद है. वहीं, हुंडई क्रेटा ईवी को अगले साल मारुति eVX के लॉन्च के समय ही बाजार में लाए जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:-
कट गया गलत ट्रैफिक चालान और नहीं भरना चाहते एक भी रुपया? यहां जानें बचने का पूरा तरीका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI