Maruti Suzuki First Electric MPV: इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की गाड़ियां काफी डिमांड में रहती हैं. मारुति की इस समय भारतीय बाजार में 17 गाड़ियां बिक रही हैं. वहीं अब इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ने के साथ ही मारुति ईवी पर खासा ध्यान दे रही है. कार निर्माता कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी मार्केट में लाने वाली है. कंपनी आने वाले सालों में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में ला सकती है, जिसमें एसयूवी और एमपीवी दोनों तरह की गाड़ियां शामिल होंगी.


मारुति की पहली इलेक्ट्रिक MPV


मारुति सुजुकी की MPV में अर्टिगा (Ertiga) और XL6 जैसे मॉडल शामिल हैं. वहीं, अब कंपनी MPV सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लाने जा रही है. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक MPV बनाने पर काम कर रही है. YMC के नाम से इस गाड़ी पर काम चल रहा है. ये नई MPV, पावरट्रेन और बैटरी पैक को अपनी आने वाली eVX कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से शेयर कर रही है.


eVX एसयूवी पर बेस्ड है इलेक्ट्रिक MPV


मारुति की पहली इलेक्ट्रिक MPV इसके eVX एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति और टोयोटा की आपसी साझेदारी से बन रही है. eVX एसयूवी के इस वर्सेटाइल प्लेटफॉर्म पर कई बॉडी स्टाइल्स के मॉडल को बनाया जा सकता है. मारुति की MPV में 29PL के स्केटबोर्ड का भी प्रयोग होने वाला है. मारुति की eVX एसयूवी जहां साल 2024 के आखिर में मार्केट में आएगी. वहीं इलेक्ट्रिक MPV साल 2026 में भारतीय बाजार में उतर सकती है.


मारुति के कई मॉडल होंगे लॉन्च


मारुति का इस दशक के अंत तक का रोडमैप सेट है. इस समय मारुति के 17 मॉडल मार्केट में हैं. वहीं कंपनी दशक के अंत तक इस गिनती को 28 तक पहुंचाना चाहती है. मारुति कई 3-रो मॉडल की लॉन्चिंग पर फोकस करने वाली है. मारुति की ये नई इलेक्ट्रिक एमपीवी 7-सीटर कार है. मारुति ने डेवलेपमेंट और प्रोडक्शन कॉस्ट को कम करने के लिए eVX की तरह ही बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और दूसरे पावरट्रेन कंपोनेंट्स को लिया है. मारुति eVX में 40 kWh और 60 kWh यूनिट का बैटरी पैक दिया है. इससे इलेक्ट्रिक MPV  की रेंज eVX की तरह की 550 किलेमीटर हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Toyota Taisor vs Kia Sonet: टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर या किआ सोनेट, जानिए कौन है बेहतर ऑप्शन?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI