(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश तो छोड़िए विदेशों में भी Maruti की इस कार ने मचाई धूम, 355 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट
Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7,51,000 रुपये से शुरू होती है और दिल्ली में इस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 8,42,167 रुपये है.
Maruti Suzuki Fronx Export Increased: भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) काफी पॉपुलर है. यह एसयूवी कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी में से एक है, जिसने अब एक्सपोर्ट में भी अपना परचम लहरा दिया है. बीते महीने यानी सितंबर महीने में इस कार ने 355 फीसदी बढ़ोतरी हासिल की है. कंपनी ने इस दौरान कुल 5 हजार 200 यूनिट एसयूवी एक्सपोर्ट की हैं.
एक्सपोर्ट के मामले में निसान सनी के बाद मारुति की यह कार दूसरे नंबर पर है. इससे ठीक 1 साल पहले की बात करें तो मारुति की इस कार को विदेश में कुल 1 हजार 143 नए ग्राहक मिले थे. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को किफायती होने के साथ ही इसके बेहतरीन फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7,51,000 रुपये से शुरू होती है और दिल्ली में इस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 8,42,167 रुपये है. यदि आप इसे कैश पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 8.42 लाख रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा. फ्रोंक्स के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले लगा है. इस कार का इंटीरियर डुअल-टोन प्लश में दिया गया है.
फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी शामिल है. कार में ARKAMYS का 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज करने का फीचर भी गाड़ी में दिया गया है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है, जिससे आप अपनी गाड़ी से दूर होने पर भी उसके बारे में पूरा अपडेट ले सकते हैं. एंड्रॉयड और iOS दोनों में ये फीचर कनेक्ट किया जा सकता है. रिमोट ऑपरेशन्स के जरिए भी आप अपनी कार से कनेक्टेड रह सकते हैं. इस कार में व्हीकल ट्रैकिंग और सेफ्टी से जुड़े भी कई फीचर्स शामिल हैं. अब इसके Delta+ (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग के फीचर को लाया गया है.
यह भी पढ़ें:-
इंडियन कार और बाइक्स का जलवा! सिर्फ इतने टाइम में एक्सपोर्ट हुईं 25 लाख से ज्यादा गाड़ियां