Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार है. इस कार को पिछले साल अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग से अब तक इस कार की धमाकेदार सेल हुई है. इस कार की 14 महीनों में 1.5 लाख यूनिट्स की सेल हुई है. ये कार मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड कार है. 


10 महीने में पार किया एक लाख का आंकड़ा


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को 24 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था. इस कार की FY24 में 1,34,735 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2024 में ही फ्रोंक्स की 14,286 यूनिट्स की सेल की है. इसी के साथ फ्रोंक्स की सेल का आंकड़ा 1,49,021 यूनिट तक पहुंच गया. 


अप्रैल के महीने के अंत तक ये गाड़ी 1.5 लाख यूनिट के आंकड़े से बस 979 यूनिट्स ही दूर थी. अगर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की प्रतिदिन की सेल को निकालें, तो फ्रोंक्स की हर दिन 475 से ज्यादा यूनिट्स की सेल हो रही है. इस हिसाब से कंपनी ने मई महीने के शुरुआती हफ्ते में ही 1.5 यूनिट्स की सेल को पार कर लिया होगा. वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की 10 महीनों में ही एक लाख गाड़ियों की सेल हो गई थी.


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की हुई बंपर बिक्री


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने FY24 के पहले क्वार्टर में अप्रैल 2023 से जून 2023 के बीच 26,638 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं जुलाई से सितंबर के बीच दूसरे क्वार्टर में ये सेल बढ़कर 36,839 यूनिट्स हो गई. तीसरे क्वार्टर में अक्टूबर से दिसंबर के बीच फ्रोंक्स की 30,916 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं चौथे क्वार्टर में कंपनी ने सबसे ज्यादा 40,432 यूनिट्स की सेल की है.


अप्रैल 2024 में बनी बेस्ट सेलिंग कार


मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप की फ्रोंक्स अप्रैल 2024 में बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इस कार ने बिक्री के मामले में बलेनो को भी पीछे छोड़ दिया. इस साल अप्रैल में फ्रोंक्स की जहां 14,286 यूनिट्स की सेल हुई, वहीं बलेनो की 14,049 गाड़ियां बिकी हैं. बता दें कि फ्रोंक्स, बलेनो पर बेस्ड कार है.


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की दमदार पावर


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगा है. ड्राइवर के कंफर्ट को देखते हुए ऑटो गियर शिफ्टर का फीचर भी दिया गया है.


हाइब्रिड कार में हैं शानदार फीचर्स


फ्रोंक्स में 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में हेड अप डिस्प्ले लगा है. साथ ही वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. कार के अंदर 360-डिग्री व्यू कैमरा भी लगा है. कार का इंटीरियर डुअल-टोन प्लश है.


ये भी पढ़ें


BMW 5 Series: बीएमडब्ल्यू ने पेश की नई 5 सीरीज सेडान, फीचर्स में किए कई बड़े बदलाव, जानिए लॉन्च डेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI