Maruti Fronx: जीएनसीपी सुरक्षा रेटिंग के बारे में काफी कुछ बातें की जा चुकी हैं, जबकि कुछ ही कारों का क्रैश टेस्ट किया गया है. हालांकि मारुति की फ़्रोंक्स कंपनी की ऐसी पहली कार हो सकती है, जिसे 5-स्टार रेटिंग दी जा सकती है. एसयूवी कार फ़्रोंक्स बैलेनो हैचबैक कार पर बेस्ड है, जिसे बलेनो वाली मजबूत संरचना और स्ट्रक्चर मिलता है. इसलिए इसकी हैवी बिल्ड क्वालिटी को देखते हुए बोर्ड इस कार को 4-5 सुरक्षा रेटिंग दे सकता है.


बलेनो पर बेस्ड है नयी एसयूवी फ़्रोंक्स


कंपनी की नयी बलेनो 2022 अपने पहले वाले मॉडल के मुक़ाबले काफी मजबूत स्ट्रक्चर और ज्यादा वजन के साथ पेश की गयी थी. अगर फ़्रोंक्स एसयूवी कार के वजन की बात करें तो, इसका वजन 1450 किलोग्राम है. वहीं इसके टर्बो वेरिएंट की बात करें तो, इसका वजन 1480 किलोग्राम है.


नयी फ़्रोंक्स फीचर्स


बलेनो पर आधारित नयी एसयूवी कार फ़्रोंक्स के क्रैश टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. अगर इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, कंपनी इस कार में एक हैडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, ESP, 6 एयरबैग के साथ ड्यूअल स्टेंडर्ड ISOFIX जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.


इंजन


कंपनी फ़्रोंक्स एसयूवी कार में 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. साथ ही टर्बो इंजन के साथ आने वाली ये कार, इस तरह की पहली कार है जिसे फिर से लॉंच किया है.


1.2l पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली मारुति की एसयूवी कार फ़्रोंक्स को कंपनी 5-स्पीड मेनुअल या ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ, जबकि इसके टर्बो पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक टार्क कन्वर्टर पैडल शिफ्टर्स के साथ या 5-स्पीड मेनुयल के साथ आएगी.


कीमत


वहीं इसकी कीमत का खुलासा कंपनी जल्द ही कर सकती है. कंपनी इस कार की बिक्री नेक्सा शोरूम के जरिये करेगी. फ़्रोंक्स स्पोर्टी कूपे डिजाइन वाली कार है. कंपनी इस कार को 4 मीटर एसयूवी के चलते, इसे अपनी ग्रांड विटारा से नीचे और बलेनो से ऊपर प्लेस कर सकती है. 


यह भी पढ़ें :- हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये तीन नई एसयूवी कारें, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI