Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी की गाड़ियों में अक्सर ही कोई-न-कोई अपडेट देखने को मिल जाता है. वहीं मारुति सुजुकी अपनी एक पॉपुलर कार में नए वेरिएंट को लेकर आई है. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का नया मिड-लेवल Delta+ (O) वेरिएंट को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 8.93 लाख रुपये रखी है. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में Delta+ (O) 1.2-लीटर AGS ESP वेरिएंट भी शामिल है, जिसकी कीमत 9.43 लाख रुपये है. 


नया वेरिएंट देगा ज्यादा सुरक्षा


फ्रोंक्स के Delta+ (O) वेरिएंट को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन नहीं लाया गया है. लेकिन कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स में कई बदलाव करके इस नए वेरिएंट को मार्कट में उतारा है. Delta+ (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग के फीचर को जोड़ा गया है. Delta+ वेरिएंट की तुलना में इस नए वेरिएंट में डुअल फ्रंटल एयरबैग को शामिल किया गया है.


सेफ्टी फीचर के बढ़ने से कीमत में हुई बढ़ोतरी


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के Delta+ (O) वेरिएंट की कीमत इसके Delta+ वेरिएंट की तुलना में ज्यादा है. कंपनी ने इस सेफ्टी फीचर में अपग्रेड के साथ ही इस वेरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी भी की है. Delta+ वेरिएंट डुअल एयरबैग के फीचर के साथ मार्केट में आया था. अब Delta+ (O) वेरिएंट 6 एयरबैग के फीचर के साथ आया है.


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का शानदार इंटीरियर


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में हेड-अप डिस्प्ले लगा है. इस कार का इंटीरियर डुअल-टोन प्लश में दिया गया है. फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी शामिल है. कार में ARKAMYS का 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज करने का फीचर भी गाड़ी में दिया गया है.


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के फीचर्स


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है, जिससे आप अपनी गाड़ी से दूर होने पर भी उसके बारे में पूरा अपडेट ले सकते हैं. एंड्रॉयड और iOS दोनों में ये फीचर कनेक्ट किया जा सकता है. रिमोट ऑपरेशन्स के जरिए भी आप अपनी कार से कनेक्टेड रह सकते हैं. इस कार में व्हीकल ट्रैकिंग और सेफ्टी से जुड़े भी कई फीचर्स शामिल हैं. अब इसके Delta+ (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग के फीचर को लाया गया है.


ये भी पढ़ें


Tata Curvv EV के लिए करना होगा अभी इंतजार, जानें कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI