Maruti Fronx Finance Details: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में बाजार में तमाम ऑप्शन मौजूद हैं. पिछले साल ही इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स एसयूवी लॉन्च की है. यह कम कीमत में बढ़िया डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के कारण बहुत पॉपुलर हो रही है और इसकी खूब बिक्री भी हो रही है. ऐसे में यदि आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसके लिए डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल्स ले कर आए हैं. 


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कीमत 


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की एक्स शोरूम कीमत 7,51,000 रुपये से शुरू होती है और दिल्ली में इस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 8,42,167 रुपये है. यदि आप इसे कैश पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 8.42 लाख रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा. 


फाइनेंस और ईएमआई प्लान


यदि आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो आप महज 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके इसे घर ले जा सकते हैं. एक ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बाकी 7,92,161 रुपये का लोन लेना होगा, जिसपर आपको करीब 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर का भुगतान करना होगा. यह लोन प्लान 5 साल की अवधि के लिए निर्धारित होगा, जिसके लिए आपको हर महीने लगभग 16,707 रुपये की ईएमआई देनी होगी. 


इंजन और माइलेज


अब फ्रोंक्स के लिए डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल की जानकारी के बाद आपको इसके इंजन और माइलेज के बारे में भी जान लेना चाहिए. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में एक 1.2L 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 6000 आरपीएम पर 88.50 बीएचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क आऊटपुट प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है. इसमें 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज मिलने का दावा किया जाता है.


यह भी पढ़ें


20 से ज्यादा का माइलेज, ₹15 लाख की कार; 2 लाख में हो सकती है आपकी, जानें क्या है तरीका?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI