7 लाख रुपये की इस SUV ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! इतने टाइम में बेच दी लाखों यूनिट्स
Maruti Suzuki Fronx SUV: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है, जिससे आप अपनी गाड़ी से दूर होने पर भी उसके बारे में पूरा अपडेट ले सकते हैं.
Maruti Suzuki Fronx SUV: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. हाल ही में मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स एसयूवी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. कम कीमत में बढ़िया डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के कारण ये SUV काफी पॉपुलर है और साथ ही खूब बिकती भी है.
अब तक इतनी यूनिट्स बिकी
2023 के अप्रैल महीने में लॉन्च की गई इस एसयूवी ने 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह इस साल जनवरी में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर चुकी थी. इस तरह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राहकों में इस कार को लेकर कितना क्रेज है. किफायती कीमत होने के साथ ही इसके बेहतरीन फीचर्स के चलते इस एसयूवी को ग्राहक काफी पसंद करते हैं.
मारुति की इस कार में मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में हेड-अप डिस्प्ले लगा है. इस कार का इंटीरियर डुअल-टोन प्लश में दिया गया है. फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी शामिल है. कार में ARKAMYS का 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है. मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज करने का फीचर भी गाड़ी में दिया गया है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है, जिससे आप अपनी गाड़ी से दूर होने पर भी उसके बारे में पूरा अपडेट ले सकते हैं. एंड्रॉयड और iOS दोनों में ये फीचर कनेक्ट किया जा सकता है. रिमोट ऑपरेशन्स के जरिए भी आप अपनी कार से कनेक्टेड रह सकते हैं. इस कार में व्हीकल ट्रैकिंग और सेफ्टी से जुड़े भी कई फीचर्स शामिल हैं. अब इसके Delta+ (O) वेरिएंट में 6 एयरबैग के फीचर को लाया गया है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7,51,000 रुपये से शुरू होती है और दिल्ली में इस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 8,42,167 रुपये है. यदि आप इसे कैश पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 8.42 लाख रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:-
80 हजार रुपये के स्कूटर पर मिल रही 10,000 रुपये की छूट, सिंगल चार्जिंग पर दौड़ता है 170 km