Maruti Suzuki Cars: फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन का नया ट्रिम्स हुआ लॉन्च, लिमिटेड समय के लिए लाया गया मॉडल
Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च हो गया है. इसके सभी वेरिएंट्स में कई एसेसरीज को जोड़ा गया है. ये कार टोटल 14 वेरिएंट्स के साथ मार्केट में है.
Fronx Velocity Edition: मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स के वेलोसिटी एडिशन को मार्केट में उतार दिया है. इस एसयूवी के कई वेरिएंट्स बाजार में लाए गए हैं. ये कार कुल 14 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है. शुरुआत में ये कार टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आई. अब ये कार नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में आ रही है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स Velocity Edition
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. फ्रोंक्स 1.2 सिग्मा वेलोसिटी के फ्रंट बंपर पर रेड एंड ब्लैक कलर की गार्निश की गई है. इस कार में हेडलैम्प, व्हील आर्चेज और ग्रिल को भी लगाया गया है.
फ्रोंक्स के डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वेलोसिटी एडिशन में इल्युमिनेटेड डोर सिल गार्ड, रेड कलर में डिजाइनर फ्लोर मैट्स, एक अपर रियर स्पॉइलर एक्सटेंडर और ORVM कवर भी दिया गया है और इसके टेलगेट को गार्निश भी किया गया है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल के डेल्टा प्लस (Delta+) वेलोसिटी वेरिएंट्स में लोअर ट्रिम्स में एक्सटीरियर गार्निश किया गया है. इस कार की इंटीरियर एसेसरीज में NexCross ब्लैक फिनिश सीट कवर को लगाया गया है. कार्बन फिनिश इंटीरियर स्टाइलिंग किट और एक 3D बूट मेट बी कार में दी गई है.
फ्रोंक्स के एल्फा (Alpha) और जेटा (Zeta) वेलोसिटी एडिशन में fancier NexCross Bordeaux फिनिश स्लीव सीट कवर्स दिए गए हैं. इन सभी वेरिएंट्स में बताई गई ये सभी एसेसरीज फ्रोंक्स के डेल्टा प्लस (Delta+) ट्रिम में दी गई हैं.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का पावरट्रेन
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने पिछले 14 महीनों में 1.5 लाख यूनिट्स की सेल कर ली है. किसी भी गाड़ी के लिए ये एक बड़ा माइलस्टोन है. इसमें से 80 फीसदी ग्राहकों ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल को खरीदा है. इस मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT ट्रांसमिशन भी दिया गया है.
फ्रोंक्स में एक और जबरदस्त पावर देने वाला स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलोजी के साथ 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन दिया गया है. इससे 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर को जोड़ा गया है. इस इंजन में पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. इस कार में 1.2-लीटर का CNG मॉडल भी शामिल है, जिससे 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की फ्यूल एफिशियंसी मिलती है.
फ्रोंक्स के वेलोसिटी एडिशन की कीमत
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का वेलोसिटी एडिशन लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए आया है. इस एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 7.29 लाख रुपये से शुरू है. वहीं फ्रोंक्स के लोअर-एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,37,500 रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें
Jeep India Offer: ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा...इस 7-सीटर कार पर मिल रहे 12 लाख रुपये के बेनिफिट्स