Maruti Suzuki Fronx vs Tata Punch: मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर आधारित एक नई कूप स्टाइल एसयूवी फ्रोंक्स को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. यह कार अगले कुछ महीनों में देश में लॉन्च होने वाली है. यह कंपनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में बलेनो और ब्रेज़ा के बीच प्लेस की जाएगी. यह कार बाजार में अधिक डिमांड में रहने वाली टाटा की माइक्रो एसयूवी पंच को टक्कर दे सकती है. इसलिए आज हम आपको इन दोनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं कि कौन से  कार किस मामले में बेहतर है. 


डाइमेंशन कंपेरिजन 
 
मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,765mm, ऊंचाई 1,550 mm, व्हीलबेस 2,520mm है, जबकि इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. 



  • टाटा पंच की लंबाई 3,827mm, चौड़ाई 1,742mm, ऊंचाई 1,615 mm, व्हीलबेस 2,445mm और ग्राउंड क्लियरेंस है, जबकि इसमें 319 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

  • मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टाटा पंच से 168mm ज्यादा लंबी और 23mm ज्यादा चौड़ी है और इसका व्हीलबेस भी Tata Punch से 75mm लंबा है.



 


इंजन कंपेरिजन 



  • मारुति फ्रोंक्स में 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड 4 सिलेंडर पेट्रोल और एक 1L, 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 90 PS/113 Nm और 100 PS/149 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड एमटी, 5 स्पीड एएमटी और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसमें FWD ड्राइवट्रेन दिया गया है. 

  • टाटा पंच में 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 PS/113 Nm  का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड एमटी, 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसमें भी FWD ड्राइवट्रेन दिया गया है.




फीचर्स कंपेरिजन 



  • इन दोनों कारों में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल्स, कॉमन व्हील आर्च क्लैडिंग, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील्स, फैब्रिक सीट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट कीलेस एंट्री, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल साइड मिरर, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, क्रूज़ कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रियर डिफॉगर और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं.

  • मारुति फ्रॉक्स में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर 9-इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन, एलईडी हेडलैम्प्स, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ARKAMYS ट्यून्ड साउंड सिस्टम, फ्रंट स्किड प्लेट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन सपोर्ट, वॉयस असिस्टेंट, पैडल शिफ्टर्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. 

  • टाटा पंच में फॉग लैंप्स, रियर सीट आर्मरेस्ट, हरमन साउंड सिस्टम और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं. 


प्राइस कंपेरिजन 


मारुति फ्रोंक्स की कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 से 9.54 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा एक्सयूवी 400, एमजी जेसएस ईवी या हुंडई कोना इलेक्ट्रिक? जानिए इन तीनों कारों में किसे खरीदना है फायदेमंद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI