नई दिल्ली: Auto Expo 2020 की शुरुआत हो चुकी है. हमेशा की तरफ सबसे सबसे पहले Maruti Suzuki ने अपनी नई Futuro-e concept से पर्दा उठा दिया है. यह एक कांसेप्ट कार है, यह बेहद स्टाइलिश है और कंपनी की भविष्य में आने वाली एक मिड-साइज एसयूवी भी है.

Futuro-e concept  को कंपनी की डिजाइन टीम ने डिजाइन किया है. मौजूदा कॉम्पैक्ट SUV से यह काफी अलग नजर आती है. इस मॉडल का सबसे ज्यादा आकर्षित करता है इसका रियर लुक, वहीं इसकी रियर विंडस्क्रीन की रेक Futuro-e को स्पोर्टी लुक देने में मदद करती है.

सामने से यह काफी बोल्ड नजर आती हैं. जबकि इसका शार्प डिजाइन वाला ग्लास हाउस और मोटा सी-पिलर इसके लुक को बेहतर बनाते हैं. इसकी टेललाइट्स काफी यूनिक डिजाइन में हैं.

कैसा है कैबिन इंटीरियर

नई Futuro-e concept  का इंटीरियर काफी स्टाइलिश है. इसका डैशबोर्ड आपको पसंद आएगा, डैशबोर्ड पर बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है. इतना ही नहीं इसके स्टीयरिंग के आगे डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ड्राइवर और इंटीरियर के लिए कंट्रोल्स दिए हैं. इसमें कंपनी ने ऐम्बिएंट लाइटिंग भी शामिल की हैं. लेकिन यह मॉडल सिर्फ 4-सीटर ऑप्शन के साथ है.

भविष्य की तैयारी

मारुति सुजुकी ने इस मॉडल की जरिये यह बता दिया है कि कंपनी भविष्य को ध्यान में रखते हुए मॉडल तैयार कर रही है. इस कॉन्सेप्ट मॉडल का नाम के साथ E जोड़ा गया है, जिसका मतलाब है कि कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर पूरा फोकस करेगी. हम सभी जानते हैं कि आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही होगा.

माना जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल को पेट्रोल इंजन में भी उतार सकती है. नई Futuro-e concept  का प्रोडक्शन कब शुरू होगा इस बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI