Maruti Suzki Booking Increase: शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया ने एबीपी के साथ हुए एक इंटरव्यू में बताया, कि मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत का खुलासा होते ही इसकी बुकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हाल ही में लॉन्च की गयी मारुति की ऑफ-रोड कार जिम्नी की कीमत बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई थी.
मिस्टर श्रीवास्तव ने आगे जानकारी देते हुए बताया, कि जिम्नी 5-डोर कॉन्फिगरेशन और स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर 4X4 के साथ आती है. वहीं कीमत की बात करें, तो इसके 4X2 वेरिएंट की भी काफी मांग है, जो कीमत के मामले में भी किफायती होगा. लेकिन 4X4 क्षमता मारुति सुजुकी जिम्नी की रीढ़ है. इसलिए 4X2 मॉडल के फिलहाल आने की कोई उम्मीद नहीं है.
उन्होंने ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, मारुति जिम्नी की कीमत का खुलासा होने के बाद से इस कार की बुकिंग प्रतिदिन 90 से बढ़कर 150 प्रति दिन पर पहुंच गयी है. फ़िलहाल मारुति सुजुकी की मांग काफी ज्यादा है, जिसके चलते कंपनी पहले इस मांग को पूरा करने के लिए कुछ महीने बिक्री का आंकलन करेगी.
मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत 12.7 लाख रुपये है. इस कार को स्टैंडर्ड 4X4 और 6 एयरबैग के साथ पेश किया गया था. जिम्नी को पॉपुलर ऑफ रोडर जिप्सी की तरह आर्मी के लिए भी देखा जा सकता है, लेकिन पहले इसका प्रोडॅक्शन ग्राहकों के लिए किया जायेगा. प्रतिक्रिया के मुताबिक, जिम्नी को भारत के हिसाब से और प्रैक्टिकल बनाते हुए 5-डोर वेरिएंट के साथ तैयार किया गया था. वहीं इंजन की बात करें तो, जिम्नी 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड आटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ आती है.
जिम्नी को नेक्सा आउटलेट के जरिये बेचा जायेगा और मार्केट शेयर में बढ़ोतरी के लिए इसे एसयूवी सेगमेंट में जोड़ा गया है. इसके अलावा मारुति अपनी जिम्नी और फ्रॉन्क्स गाड़ियों के जरिये नेक्सा ब्रांड की बिक्री में और वृद्धि करना चाहती है. जल्दी ही कंपनी इसमें एक और एमपीवी कार इन्विक्टो को शामिल करेगी. ये एमपीवी नेक्सा का सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट होगा, जोकि इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है. इसके लिए जल्द ही बुकिंग लेना जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा. कंपनी इस कार का खुलासा 5 जुलाई को करेगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI