Maruti Suzuki Car Bookings: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी कुछ कारों को पेश किया था. जिनमें ऑफ रोड कार मारुति सुजुकी जिम्नी और मारुति फ्रोंक्स कार भी थीं. इन दोनों कारों को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. जिसकी वजह से मारुति के पेंडिंग ऑर्डर्स की संख्या का आंकड़ा चार लाख को पार कर गया है. मारुति जिम्नी महिंद्रा की मुख्य प्रतिद्व्न्दी कार है. वहीं मारुति फ्रोंक्स कार को कंपनी बलेनो से ऊपर रख सकती है.
जिम्नी और फ्रोंक्स की बुकिंग
सुजुकी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, मारुति की गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड के चलते कंपनी के पास पेंडिंग ऑर्डर का आंकड़ा चार लाख कारों से भी ज्यादा का हो गया है. जिनमें कंपनी की अन्य कारें भी शामिल हैं, लेकिन जिम्नी और फ्रोंक्स की बुकिंग के चलते भी इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. जिसमें मारुति को मिली जिम्नी की 11,000 से अधिक और फ्रोंक्स की लगभग 4,000 यूनिट भी शामिल हैं.
तीसरी तिमाही की बुकिंग
मारुति सुजुकी के पास तीसरी तिमाही की समाप्ति के समय यानि दिसंबर के आखिर में पेंडिन ऑर्डर की संख्या 363 लाख की थी. जिसमें 1.19 लाख आर्डर कंपनी द्वारा लॉन्च किये गए नए वाहनों के थे. वहीं कंपनी की तरफ वर्तमान पेंडिंग ऑर्डर्स की जानकरी देते हुए बताया गया कि, कंपनी के पास कुल बुकिंग 4,05000 यूनिट्स की है. जिसे कंपनी पूरा करने में लगी है. साथ ही कंपनी लगातार मिल रही गाड़ियों की बुकिंग के मामले में भी बेहतर स्थिति में है.
पिछले के मुकाबले बढ़ोत्तरी
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2022 के मुकाबले जनवरी 2023 में कंपनी बेहतर स्थिति में है. इस जनवरी में कंपनी पूछताछ की स्थिति में 22% और बुकिंग के मामले में 16% ज्यादा है. जिसमें मारुति की दो नई कारों जिम्नी और फ्रोंक्स का भी योगदान है.
यह भी पढ़ें :- कार या बाइक पर बैठाई अंजान सवारी तो कट जाएगा चालान, जानें क्या है नियम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI