Maruti Fronx and Maruti Jimny: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए लगातार नई कारों की लॉन्चिंग कर रही है. पिछले महीने फ्रोंक्स एसयूवी को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी इस महीने नई जिम्नी 5-डोर को लॉन्च करने वाली है. हालांकि इन कारों की बुकिंग कंपनी ने 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान ही शुरू कर दी थी. इन कारों की बुकिंग अब तक 50,000 के पार जा चुकी है.  


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, जिम्नी की बुकिंग


कंपनी ने अपनी फ्रोंक्स और जिम्नी के लिए 12 जनवरी, 2023 से बुकिंग शुरू कर दी थी. मार्च के अंत तक, जिम्नी के लिए 23,500 और फ्रोंक्स के लिए 13,500 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. जो कि 1 मई तक बढ़कर 53,000 यूनिट्स के पार जा चुकी है. पिछले एक महीने में फ्रोंक्स के लिए बुकिंग लगभग दोगुनी हो गई है और अभी कंपनी के पास इसके लिए 26,500 से अधिक बुकिंग है. 


कब होगी डिलीवरी


मारुति सुजुकी, नई फ्रोंक्स को पिछले महीने लॉन्च कर चुकी है और देश भर में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है. जिस कारण इसकी मांग में अचानक वृद्धि देखने को मिली है. जबकि जिम्नी 5-डोर को इस की महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा. इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर एसयूवी के लिए 26,500 से अधिक  बुकिंग हो चुकी है. 


मारुति फ्रोंक्स का पावरट्रेन 


मारुति फ्रोंक्स में पॉवर देने के लिए 98.6 bhp और 147.6 Nm आउटपुट वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें 88.5 बीएचपी पॉवर जेनरेट करने वाला 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.


मारुति जिम्नी पावरट्रेन


मारुति सुजुकी जिम्नी में 103 बीएचपी पॉवर और 134 एनएम का टार्क जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें बेहतर ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे विकल्प मिलते हैं. 


कितनी है कीमत?


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पांच ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में पेश किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये है. नई मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों का खुलासा इस महीने के अंत में किया गया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.


किससे होता है मुकाबला


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का मुकाबला टाटा पंच से होता है, जिसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- Mahindra Thar: विदेशी बाजारों के लिए अपनी थार को नए डिजाइन में तैयार कर रही है महिंद्रा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI