Maruti Suzuki Grand Vitara on Down Payment and EMI: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी देश में अपनी कई बेहतरीन कारें बेचती हैं. इनमें से एक ग्रैंड विटारा एसयूवी भी है जोकि एडवांस फीचर्स और पावरफुल हाइब्रिड इंजन के साथ आती है. मारुति सुजुकी की इस कार की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है. ग्रैंड विटारा एक 5-सीटर कार है, जोकि 10 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है. 


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे हर कोई खरीदना चाहता है. लेकिन बजट कम होने के चलते हर कोई इस कार को नहीं खरीद पाता है. ऐसे में अगर आप इस कार को एक बार में पैसे देकर नहीं खरीद सकते तो 1 लाख की डाउन पेमेंट पर आप इसे खरीद सकते हैं. इसके बाद हर महीने आपको कुछ सालों तक बैंक में ईएमआई जमा करनी होगी.


कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी ग्रैंड विटारा? 


अगर आप मारुति ग्रैंड विटारा के सिग्मा पेट्रोल वेरिएंट को खरीदते हैं, जिसकी ऑन-रोड कीमत 12.63 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए आप बैंक से 11.63 लाख रुपये का लोन लेंगे, जिसका इंटरेस्ट अमाउंट इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए ये लोन ले रहे हैं.


हर महीने देनी होगी इतने रुपये की EMI


अगर आप ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट रते हैं और चार साल के लिए लोन लेते हैं तो इस लोन पर बैंक 9 फीसदी ब्याज लगाता है. इस तरह अगले चार सालों तक हर महीने आपको करीब 29 हजार रुपये बैंक में जमा करने होंगे. अगर आप दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर चार साल के लिए लोन लेने पर हरक महीने 26,500 रुपये के करीब जमा करने होंगे.


दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर ये लोन पांच साल के लिए लिया जाता है, तो हर महीने EMI के रूप में करीब 22 हजार रुपये जमा करने होंगे. अलग-अलग बैंक के मुताबिक ग्रैंड विटारा खरीदने के लिए लगने वाली ब्याज और EMI की राशि में अंतर देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें:-


वाह जी वाह! Mahindra अपनी SUVs पर दिल खोलकर दे रही छूट, इस गाड़ी पर 3 लाख तक का ऑफर 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI