Maruti Suzuki Grand Vitara SUV खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मौके का उठा सकते हैं लाभ!
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से होता है.
Maruti Suzuki Grand Vitara SUV Waiting Period: अगर आप भी मारुति की गाड़ियों के शौकीन हैं और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये समय बिलकुल सही है. क्योंकि मारुति सुजुकी इस समय अपनी ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग का एक साल पूरा होने और इसके एक लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री पर जश्न मना रही है.
मारुति ग्रैंड विटारा 27.97 किलोमीटर/लीटर तक का माइलेज ऑफर करती है, जिसे 10.70 लाख रुपए से लेकर 19.20 लाख रुपए तक की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
वेटिंग पीरियड
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस समय इस एसयूवी को खरीदने पर इसकी बुकिंग के बाद 2 महीने तक का ही वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. जबकि इसके डेल्टा एमटी वेरिएंट पर 5 वीक का ही वेटिंग पीरियड है. वहीं अगर आप इसके माइल्ड हाइब्रिड के साथ अल्फा वेरिएंट को खरीदते हैं, तो ये आपको 2-3 वीक में ही मिल सकती है.
अगर आप इसके एएमटी वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तब आपको 6 वीक, वहीं सीएनजी और स्ट्रांग हाइब्रिड खरीदने पर 8 वीक तक के वेटिंग पीरियड पर कार खरीद सकते हैं.
पेट्रोल वेरिएंट की हो रही जबरदस्त बिक्री
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, घरेलू बाजार में इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही. जिसकी बिक्री में 63 फीसद हिसेदारी है. जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की डिमांड करीब 22-23 फीसद है, वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की मांग बढ़कर 9 से 14 फीसद पर पहुंच गयी है.
इनसे होता है मुकाबला
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला करने वाली एसयूवी में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से होता है.
यह भी पढ़ें- Used Car Buying Tips: सेकंड हैंड कार खरीदते समय नहीं लगेगा चूना, बस इन बातों का रखना ध्यान!