Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने हाल ही में एरिना और नेक्सा सीरीज की डीलरशिप में अपनी कारों की पूरी रेंज की कीमतों में बदलाव किया है. हमारे पास इन अपडेटेड कीमतों की जानकारी हमें मिल गई हैं. आज हम यहां मारुति ग्रैंड विटारा के प्राइस अपडेट के बारे में करीब से जानेंगे.
इन वेरिएंट्स की बढ़ी कीमतें
डेल्टा स्मार्ट हाइब्रिड एटी, ज़ेटा स्मार्ट हाइब्रिड एटी, अल्फा स्मार्ट हाइब्रिड एटी और अल्फा डुअल-टोन स्मार्ट हाइब्रिड एटी सहित मारुति ग्रैंड विटारा के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स में एक समान 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
कितनी है कीमत?
ग्रैंड विटारा बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट को टक्कर देती है, इसकी एक्स शोरूम कीमत अब 10.80 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है. इस मॉडल को 10 रंगों और दो इंजन ऑप्शंस और चार वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके अलावा, इस मिड साइज एसयूवी के एडीएएस वेरिएंट पर भी काम चल रहा है. अगर आप इस महीने मॉडल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप इस पर इस महीने 75,000 रुपये तक की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं.
फीचर्स
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में फीचर्स के तौर पर 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलता है. ग्रैंड विटारा में सेफ्टी किट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ईएसपी), ईबीडी के साथ एबीएस और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल हैं. साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें -
Tata Discount Offer: टाटा टिआगो और टिगोर सीएनजी पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, कर सकते हैं तगड़ी बचत
Upcomimg Maruti Cars: इस साल कई नई कारें लाएगी मारुति सुजुकी, नई 7-सीटर एसयूवी जल्द होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI