Maruti Suzuki की ये दो कारें हैं दमदार, दोनों के परफॉरमेंस में होगा बड़ा फर्क
मारुति सुजुकी अपनी WagonR और Ignis में नए पेट्रोल इंजन को लगाने जा रही है जिसके बाद इन दोनों कारों की परफॉरमेंस बेहतर होगी.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपने नए पेट्रोल इंजन को लेकर काफी चर्चा में है. कंपनी अपनी WagonR और Ignis में नए पेट्रोल इंजन को लगाने जा रही है ताकि परफॉरमेंस में सुधार आ सके. जिस इंजन के बारे में बात कर रहे हैं दरअसल यही इंजन नई डिजायर को भी पावर देता है. मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही नई डिजाइन को लॉन्च किया था. आइये जानते हैं इस नए इंजन के बारे में.
मारुति सुजुकी WagonR और Ignis में अब मिलेगा नया इंजन
मारुति सुजुकी की WagonR हमेशा से ही भारतीय फैमिली की पसंदीदा कार रही है. समय समय पर कंपनी ने इसमें कई बार बदलाव भी किये हैं. लेकिन अब इसमें एक और नया बदलाव होने जा रहा है. WagonR में अब नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को लगाने की तैयारी कर रही है. नया इंजन मौजूदा 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देगा. WagonR के साथ ही कंपनी इस इंजन को अपनी हैचबैक कार Ignis में भी लगाएगी. माना जा रहा है कि नए इंजन की मदद से इन दोनों कारों की परफॉरमेंस में काफी फर्क नजर आएगा. इन दोनों कारों में लगे इंजन की तुलना में नया इंजन ज्यादा दमदार होगा.
दमदार इंजन
मारुति सुजुकी WagonR और Ignis में जिस नए इंजन को लगाने की बात चल रही है वो इंजन 1.2-लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन होगा जोकि 89bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क मिलता है. यह इंजन मौजूदा 1.2-लीटर K12B इंजन की तुलना में ज्यादा पावर देगा और इसका फर्क ड्राइविंग के दौरान साफ़ नज़र आएगा. माना जा रहा है कि देश में लगे लॉकडाउन हटने के बाद कंपनी इन दोनों कारों को लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें