Maruti Suzuki: बेहतर माइलेज, हाई पावर इंजन और टैक्स में बड़ी छूट, फ्री GST में मिल रही मारुति की ये सस्ती कार?
Maruti Suzuki Nexa Dealership: मारुति सुजुकी की कई कारें बेहतर माइलेज देती हैं. वहीं नेक्सा डीलरशिप के तहत मारुति सुजुकी इग्निस भी भारतीय बाजार में है, जो कि हाई पावर इंजन के साथ आती है.
Maruti Suzuki Ignis: मारुति सुजुकी इग्निस ने अपने वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की है. लेकिन, ये कीमत केवल कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से कार खरीदने वालों के लिए कम हुई है. इस स्टोर से केवल देश सेवा में लगे जवान ही कार खरीद सकते हैं. इस स्टोर से बिकने वाली कारों को बहुत ही कम GST लगाया जाता है. इन स्टोर से कार खरीदने पर जवानों को 28 फीसदी की जगह 14 फीसदी ही टैक्स देना पड़ता है.
CSD से कार खरीद पर बचेंगे लाख रुपये
मारुति सुजुकी इग्निस की एक्स-शोरूम प्राइस 5.84 लाख रुपये से शुरू है. वहीं कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) ये कार खरीदने पर जवानों को ये कार 4.93 लाख रुपये की पड़ेगी. इस हिसाब से इग्निस की खरीद पर करीब 91,844 रुपये बचाए जा सकते हैं. ये कीमत इस कार पर GST के घटने से हो जाती है. इसी तरह मारुति की इस कार के सभी वेरिएंट्स पर लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं.
मारुति की कार का डिजाइन
मारुति सुजुकी इग्निस का में इंपोसिंग फ्रंट है और इसके पीछे का हिस्सा चौड़ा है, जो कि डिजाइन को बेहतर लुक देता है. इस कार को इंटीरियर आपको सफर के दौरान कंफर्ट देने का काम करता है. कार में लगी ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) एफिशियंसी से बिना कंप्रोमाइज किए आपके सफर को स्मूथ बनाती है. इस कार में नेक्सा सेफ्टी शील्ड लगी है, जिससे ये कार अपने यात्रियों को और भी प्रोटेक्टिव करती है.
मारुति सुजुकी इग्निस के फीचर्स
मारुति सुजुकी इग्निस स्मार्टप्ले स्टूडियो लगा है, जिसमें टेक्स्ट, कॉल, म्यूजिक सभी चीजों को ऑपरेट किया जा सकता है. इसके अलावा इस कार को सुरक्षित खड़ा करने के लिए रियर पार्किंग कैमरे का फीचर भी दिया गया है. कार के केबिन में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. साथ ही ड्राइवर अपने कंफर्ट के हिसाब से स्टीयरिंग व्हील को एडजस्ट भी कर सकता है.
इग्निस का पावरट्रेन
मारुति सुजुकी की इस कार में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 6000 rpm पर 61 kW की पावर मिलती है और 4200 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ये कार 10 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है. ये कार करीब 20 kmpl का माइलेज देती है. इस कार के सात मॉडल इंडियन मार्केट में बिक्री के लिए शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Hatchback and Sedan Difference: हैचबैक और सेडान कार में क्या है अंतर? कैसे करेंगे गाड़ियों की पहचान