Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सस्ती गाड़ियों को देश में बढ़िया रिस्पांस मिलता है. इसी बीच कंपनी ने अपनी चर्चित कार इग्निस का नया और सस्ता वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मारुति सुजुकी इग्निस रेडिएंस एडिशन (Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition) को बाजार में उतारा है. ये वेरिएंट 20 किमी से भी ज्यादा का माइलेज प्रदान करता है. वहीं इसका लुक भी काफी आकर्षक है.
Maruti Suzuki Ignis New Edition
मारुति सुजुकी इग्निस के इस नए एडिशन में कंपनी ने कुछ हल्के बदलाव किए हैं. इस कार को नए एक्सटीरियर और स्टाइलिश इंटीरियर के साथ उतारा गया है. हालांकि इस कार के डिजाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंजन की बात करें तो नई मारुति सुजुकी इग्निस में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है.
ये इंजन 83 पीएस की मैक्स पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी के अनुसार नई मारुति सुजुकी इग्निस 20.89 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा इस कार को कंपनी ने 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारा है.
जोरदार फीचर्स
मारुति सुजुकी इग्निस रेडिएंस एडिशन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
वहीं कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ESC, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जो कार को एक सुरक्षित कार बनाते हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी इग्निस रेडिएंस एडिशन रेगुलर मॉडल से करीब 35 हजार रुपये सस्ता है. इग्निस के रेगुलर मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है. वहीं कंपनी ने इस नए एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये रखी है. साथ ही बाजार में यह कार टाटा टियागो (Tata Tiago) और हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: Citroen Basalt: सिट्रोएन की इस नई एसयूवी की पहली झलका आई सामने, डिजाइन देख उड़ जाएंगे होश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI