Cars Crash Test Rating: कोई भी व्यक्ति कार खरीदने से पहले ये जरूर जानना चाहता है कि वो कार उसे और उसकी फैमिली को एक सेफ राइड देगी या  नहीं. इसके लिए खरीददार कारों की क्रैश टेस्ट रेटिंग को चेक कर सकते हैं. अगर कारों की क्रैश टेस्ट रेटिंग कम है, तो उन्हें खरीदना उस कार में सफर करने वालों के लिए खतरनाक हो सकता है. यहां जानिए उन कारों के नाम, जिन्हें ग्लोबल न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (NCAP) ने क्रैश टेस्ट में काफी कम रेटिंग दी है. इसमें मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई तक की गाड़ियों के कई मॉडल शामिल हैं.


मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)


मारुति सुजुकी इग्निस को ग्लोबल NCAP ने काफी खराब रेटिंग दी है. इस कार को क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए रेटिंग 1 स्टार है. एडल्ट सेफ्टी में मारुति सुजुकी इग्निस को 34 में से 16.48 अंक मिले हैं. वहीं, बच्चों के लिए भी ये कार सेफ नहीं है. चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 49 में से 3.86 पॉइंट दिए गए हैं. मारुति सुजुकी के इग्निस मॉडल की कीमत की शुरुआत 5.84 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 8.25 लाख रुपये तक जाती है.


किआ सेल्टोस (Kia Seltos)


ग्लोबल NCAP ने किआ सेल्टोस को क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग दी है. ग्लोबल NCAP ने टेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि इसका बॉडी शैल अनस्टेबल है. इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 8.03 अंक मिले हैं और चाइल्ड सेफ्टी में 15 अंक दिए गए हैं.


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)


मारुति सुजुकी के एस-प्रेसो मॉडल को भी ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 1 स्टार रेटिंग ही दी है. इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में 20.23 अंक मिले हैं और चाइल्ट सेफ्टी के लिए इस कार को 49 में से 3.52 अंक दिए गए हैं. मारुति सुजुकी इग्निस के मुकाबले इस कार के अंक बेहतर हैं, लेकिन इस कार में सफर करना पूरी तरह क्रैश टेस्ट मानकों पर खरा नहीं उतरता. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 4.26 लाख रुपये है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.1 लाख रुपये है.


हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)


हुंडई, भारत में बिकने वाला कारों का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड है. लेकिन, इसकी कुछ कारों की भी ग्लोबल NCAP रेटिंग कम है. हुंडई ग्रैंड i10 निओस को 2 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 7.05 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 15 अंक मिले हैं. रेटिंग के मुताबिक, ये कार सुरक्षा के पैमाने पर खरी नहीं उतरती.


मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)


मारुति सुजुकी का ये मॉडल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है जबकि इस कार को एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी में कम अंक मिले हैं. मारुति सुजुकी वैगनआर को ग्लोबल NCAP ने एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 9.69 और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 3.40 अंक दिए हैं. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.37 लाख रुपये तक जाती है.


हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)


हुंडई क्रेटा को ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग दी है. इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 8 अंक मिले हैं. वहीं, चाइल्ड सेफ्टी में हुंडई क्रेटा को 49 में से 28.29 अंक मिले हैं.


मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)


मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने 1 स्टार रेटिंग दी है. इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 19.19 अंक मिले हैं जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 16.68 अंक दिए गए हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.03 लाख रुपये तक जाती है. ये कार भी फैमिली सेफ्टी के पैमाने पर खरी नहीं उतरती.


मारुति सुजुकी अल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10)


ग्लोबल NCAP ने मारुति सुजुकी अल्टो K10 को क्रैश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग  दी है. इस कार को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 21.67 अंक मिले हैं. वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इस कार को 49 में से 3.52 अंक दिए गए हैं. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये पर समाप्त हो जाती है.


मारुति सुजुकी, हुंडई और किआ के इन मॉडल को सबसे खराब रेटिंग मिली है. साथ ही एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ट सेफ्टी में भी ये कारें पैमाने पर खरी नहीं उतरती हैं.


ये भी पढ़ें:


Upcoming Royal Enfield Bikes: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 650 और क्लासिक 650, जल्द हो सकती हैं लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI