Maruti Suzuki Ignis में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इन कारों से होगा मुकाबला
हाल ही में मारुति सुजुकी ने फेसलिफ्ट Ignis को भारत में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसमें नया और दमदार इंजन लगने वाला है, यही इंजन डिजायर को भी पावर देता है.
![Maruti Suzuki Ignis में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इन कारों से होगा मुकाबला Maruti Suzuki Ignis will get Dzires petrol dueljet engine all you need to know Maruti Suzuki Ignis में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इन कारों से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/14224720/MARUTI-IGNIS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी फैमिली कार Ignis में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. कंपनी अब इस कार में नया दमदार इंजन शामिल करने जा रही है. तो कैसा होगा नई Ignis का नया इंजन आइये जानते हैं इसके बारे में...
ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन से मिलेगी रफ़्तार
सोर्स के मुताबिक मारुति सुजुकी Ignis में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को लगाने की तैयारी कर रही है. नया इंजन मौजूदा 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देगा. ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन इस समय Dzire को पावर देता है.
ये होगा नया इंजन
बात इस इंजन की करें तो 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को 89bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं Ignis , WagonR और Ignis कारों में दिया गया 1.2-लीटर K12B इंजन 82bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क देता है, यानी ड्यूलजेट इंजन की पावर 7bhp ज्यादा है और इसका फर्क ड्राइविंग के दौरान साफ़ नज़र आएगा.
मौजूदा Ignis में लगा है यह इंजन
मारुति सुजुकी ने हाल ही में फेसलिफ्ट Ignis को बाजार में लॉन्च किया था. इंजन की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध हैं. एक लीटर में यह कार 20.89 किलोमीटर की माइलेज देती है.
महंगी होगी Ignis
माना जा रहा है कि Ignis में नए 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन लगने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन कीमत में कितना फर्क आएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इस कार का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई नियोस और फोर्ड फिगो से होगा.
यह भी पढ़ेंनई Yamaha FZ 25 और BS6 जल्द हो सकती है लॉन्च, Suzuki से होगा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)