नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की, जिसमें बताया गया कि इस बार कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी को करीब 250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कंपनी की पहली तिमाही में कंपनी की आय 4107 करोड़ रुपये रही है. मारुति सुजुकी इंडिया को 15 साल में पहली बार किसी तिमाही में इतना घाटा हुआ है.
15 साल बाद हुआ इतना घाटा
मारुति सुजुकी को बीते वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2019 में 1436 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, लेकिन अब कंपनी को 250 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी को 15 साल के बाद किसी तिमाही में पहली बार इतना घाटा हुआ है. पिछले वर्ष में इस तिमाही में कुल 4,02,594 यूनिट बेची थीं. वहीं बार महज 76,599 यूनिट की ही बिक्री हो पाई है. इसके अलावा कंपनी ने घरेलू बाजार में 67027 यूनिट बेचे जबकि 9572 यूनिट का निर्यात किया.
इसलिए हुआ घाटा
मारुति सुजुकी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा. कंपनी की आय 19,719.8 करोड़ रुपये से गिरकर 4,106.5 करोड़ रुपये रह गई. इसमें 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कंपनी की सेल्स 18,735.2 करोड़ रुपये से गिरकर 3,677.5 करोड़ रुपये पर आ गई है.
ये भी पढ़ें
कमाई के मामले में Hyundai Creta ने मचाई धूम, कोरोना काल में बुकिंग हुई 55 हजार
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी हुंडई की नई प्रीमियम हैचबैक कार, बलेनो और जैज़ से होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI