नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि वाहन कंपनियों ने दाम बढ़ा दिया है. कार खरीददारी आपकी जेब पर असर डालेगी. भले ही कहा जा रहा है कि बाजार में आर्थिक सुस्ती है. ऑटो मोबाइल कंपनियों की गाड़ियां नहीं बिक रही हैं. मगर उनके दाम में कमी नहीं आ रही है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने बढ़ाए दाम
कंपनियों ने नये साल के मौके से ही दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मारुती सुजुकी के कुछ मॉडल की कीमत में 4.7 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है. मारुती सुजुकी ने ऑल्टो मोडल की इंट्री लेवल कीमत 9000-6000 रुपये बढ़ा दिये हैं. जबकि S प्रेसो 1500-8000 के रेंज में मिलेगी. वैगन आर 1500-4000 के बीच बढ़कर मिलेगी. अगर आप इरटिगा खरीदने के लिए बाजार में जाएंगे तो आपको 4000-10000 रुपये बढ़ाकर देना होगा. बालेनो कार की कीमत में 3000-80000 का इजाफा किया गया है. कंपनी ने गाड़ियों की कीमत में वृद्धि का कारण बढ़ती हुई लागत को बताया है. इसलिए दाम में 10000 रुपये तक की वृद्धी की गई है. बढ़ी हुई दर अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग है.
नवंबर में किया था बिक्री गिरने का दावा
घरेलू बाजार में मांग की कमी का सामना कर रही मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 फीसदी गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गई थी. कंपनी ने 14 दिसंबर 1983 को भारत में अपनी पहली पैसेंजर कार को बेचा था. मारुति सुजुकी इंडिया में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है.
31.59km की माइलेज वाली नई Maruti Suzuki Alto हुई लॉन्च, जानें कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI