नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली  7 सीटर कार को  BS6 S-CNG के साथ लॉन्च कर दिया है. हम बात कर रहे हैं Eeco के बारे में. यह कार अपनी कीमत और बढ़िया स्पेस के लिए जानी जाती है. आइये जानते हैं नए मॉडल में कंपनी ने किन-किन फीचर्स को शामिल किया है.


कीमत और वेरिएंट


नई BS6 S-CNG, Eeco के चार वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करें तो EECO Cargo CNG की कीमत 464,300 लाख रुपये रखी है, जबकि EECO AC with CNG (5 seater) की कीमत 495,100 लाख रुपये रखी है.


इसके अलावा TOUR V AC CNG (5 seater) की कीमत 493,800 लाख रुपये रखी है, तो वहीं EECO Cargo CNG AC की कीमत 506,200 लाख रुपये रखी है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं.


मारुति सुजुकी ने Eeco को साल 2010 में लॉन्च किया था और अब तक इसने 6.7 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है. इस समय Van सेगमेंट में अकेले इस कार का 87 फीसदी मार्केट शेयर है. इसमें ग्राहकों  की जरूरत का ध्यान रखा गया है. इसमें बढ़िया स्पेस के साथ दमदार इंजन मिलता है. यह 5 सीटर और 7 सीटर में उपलब्ध है.


सेफ्टी फीचर्स


मारुति सुजुकी ने Eeco में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा है. इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ड्राइवर साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट्स और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं. BS6 S-CNG में आने के बाद अब यह और भी बेहतर हो गई है.लेकिन कंपनी ने इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जोकि काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है.


यह भी पढ़ें 


Hyundai की नई Creta भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI