(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी बड़ी है मारुति सुजुकी की ये प्रीमियम कार, 23 kmpl का देती है माइलेज
Maruti Suzuki Invicto Price: मारुति सुजुकी इनविक्टो एक शानदार हाईब्रिड कार है. ये कार टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी बेहतर माइलेज देती है. ये कार दो वेरिएंट्स एल्फा प्लस और ज़ेटा प्लस के साथ मार्केट में है.
Maruti Suzuki Invicto Features: आमतौर पर सड़कों पर मारुति सुजुकी की गाड़ियों को दौड़ते देखा जा सकता है. मारुति ने भारतीय बाजार में किफायती दामों पर कई गाड़ियों को लॉन्च किया है. इसी वजह से मारुति देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है. लेकिन मारुति सुजुकी की केवल अफोर्डेबल कार ही नहीं, बल्कि प्रीमियम कार भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर से बेहतर मारुति की ये कार
टोयोटा जिसे प्रीमियम कारों की लॉन्चिंग के लिए जाना जाता है. इस ब्रांड को भी मारुति की प्रीमियम की कारें टक्कर देती हैं. मारुति सुजुकी इनविक्टो, टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी बड़ी गाड़ी है. साथ ही ये कार फॉर्च्यूनर की तुलना में बेहतर माइलेज भी देती है. बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो, टोयोटा इनोवा हायक्रॉस का रीबैज वर्जन है.
मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto)
मारुति सुजुकी इनविक्टो के दो दमदार वेरिएंट्स एल्फा प्लस (Alpha Plus) और ज़ेटा प्लस (Zeta Plus) मार्केट में मौजूद हैं. दोनों वेरिएंट्स में एक ही तरह के ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस कार के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक लगे हैं और रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक को लगाया गया है. मारुति की इस कार में 215/60 R17 Precision कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
मारुति की प्रीमियम कार का पावरट्रेन
मारुति की इस प्रीमियम कार में टोयोटा इनोवा हायक्रॉस की तरह ही 2-लीटर पेट्रोल/हाईब्रिड इंजन लगा है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 112 kW की पावर मिलती है और 4,400-5,200 rpm पर 188 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इस कार के दोनों वेरिएंट्स में टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ में e-CVT का ट्रांसमिशन दिया गया है. इस इंजन ये कार 23.24 kmpl का माइलेज देती है.
मारुति की कार के फीचर्स
मारुति सुजुकी इनविक्टो में ट्विन एलईडी ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स लगी हैं. कार में पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. इस मॉडल के केवल एल्फा वेरिएंट में ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. इनविक्टो के दोनों वेरिएंट्स में डायनेमिक गाइडलाइन्स के साथ में 360-डिग्री व्यू कैमरा भी दिया गया है.
मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमत
मारुति सुजुकी इनविक्टो 7-सीटर और 8-सीटर ले-आउट के ऑप्शन के साथ लोगों के लिए भारतीय बाजार में मौजूद है. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आ रही है. इस कार में नेक्सा ब्लू, मैजेस्टिक सिल्वर, मिस्टिक व्हाइट, मैग्नीफीशिएंट ब्लैक और स्टैलर ब्रोंज कलर दिया जा रहा है. मारुति सुजुकी इनविक्टो की एक्स-शोरूम प्राइस 25.21 लाख रुपये से शुरू होकर 28.92 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
2024 Force Gurkha 5-Door Review: 2024 फोर्स गुरखा 5-डोर रिव्यू, भारी बारिश में भी टिकी रहेगी ये कार?