Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी को लॉन्च कर दिया. जोकि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित है. वहीं मार्केट में इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों में किआ कार्निवाल और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कारें शामिल हैं. 


मारुति सुजुकी इन्विक्टो डिजाइन 


मारुति की ये कार डिजाइन के मेल में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के सामान ही है. हालांकि मारुति सुजुकी ने इसके बम्पर में कुछ बदलाव किये हैं.




 
मारुति सुजुकी इन्विक्टो केबिन फीचर्स 


केबिन की बात करें तो इसे ऑल ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसकी मिडिल सीट को पावर ओटोमन फीचर के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इसे चिम्पेंजी गोल्ड एसेंट के साथ पेश किया है, जिसमें लेदर सीट के साथ-साथ सॉफ्ट टच प्रीमियम इंस्ट्रूमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है. इसके अलावा इसमें 7-8 सीट कॉन्फ़िगरेशन, मेमोरी के साथ 8 वे पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन एसी, पिछले दरवाजों के लिए सनशेड, आईआर कट विंडशील्ड, पॉवर्ड टेलगेट, 360 डिग्री मॉनिटर एके साथ रियर डोर सनशेड भी दिए गए हैं. 




मारुति सुजुकी इन्विक्टो सेफ्टी फीचर्स 


कंपनी ने अपनी इस एमपीवी में सेफ्टी फीचर्स का काफी ख्याल रखा है, जिसकी एक लंबी लिस्ट है. इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग, फ्रंट-रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एबीडी के साथ एबीएएस, हिल होल्ड असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स के साथ साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा, एयर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल है. 




मारुति सुजुकी इन्विक्टो पॉवरट्रेन 


मारुति ने अपनी इस एमपीवी को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है. जिसका इंजन 6000 rpm पर 112 kWh की पावर और 4400 rpm पर 188Nm का टॉर्क देता है. जबकि इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 4000 rpm पर 83.73 kW की पावर और 206 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जोकि इस कार को 137 kW का कुल आउटपुट देने में सक्षम हैं. कंपनी अपनी इस एमपीवी के लिए 23.24 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है. वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर्स की है. 




 


मारुति सुजुकी इन्विक्टो कीमत 


कंपनी ने अपनी इस एमपीवी को तीन वेरिएंट (जेटा+ 7 सीटर, जेटा+ 8 सीटर और अल्फा+) के साथ पेश किया है. वहीं कीमत की बात करें, तो इसके जेटा+ 7 सीटर की कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम, जेटा+ 8 सीटर की कीमत 24.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और अल्फा+ की कीमत 28.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. 


यह भी पढ़ें- Kia Seltos Old vs New: नई किआ सेल्टोस में पुरानी के मुकाबले क्या कुछ बदला, आपको नई के साथ अपग्रेड करना चाहिए या नहीं? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI