Maruti Invicto MPV: मारुति सुजुकी ने हाल ही में देश में अपनी नई प्रीमियम एमपीवी, इनविक्टो को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एमपीवी के बारे में यह जानकारी दी है कि फिलहाल उसके पास इनविक्टो की करीब 7,000 यूनिट्स की यूनिट्स की बुकिंग पेंडिंग है और अगले कुछ महीनों में इसकी बुकिंग और बढ़ने की उम्मीद है. देश के अलग-अलग क्षेत्रों के कई डीलरों के साथ बातचीत करने के बाद इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस एमपीवी के लिए लगभग दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इनविक्टो में इसके टोयोटा सिबलिंग के समान दो सीटिंग लेआउट दिए गए हैं. इसकी बिक्री नेक्सा आउटलेट्स के जरिए की जा रही है और यह अब लगभग सभी शोरूम तक पहुंच चुकी है.
पुराने ग्राहक कर रहे हैं अपग्रेड
मारुति इनविक्टो एमपीवी को खरीदने वाले अधिकांश ग्राहक ऐसे हैं जो अपनी किसी पुरानी छोटी कार या एमपीवी से इस नई एमपीवी में अपग्रेड कर रहे हैं. इसके साथ ही हमें कुछ डीलर्स से पता चला है कि बहुत से ग्राहक इनोवा हाईक्रॉस की डिलीवरी टाइम में बहुत देरी के कारण अपनी बुकिंग कैंसल करके इनविक्टो को बुक कर रहे हैं. इनोवा हाइक्रॉस का हाइब्रिड मॉडल, जो इनविक्टो के समान है, के लिए अलग अलग स्थानों के आधार आठ से दस महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है.
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें इनोवा हाइक्रॉस के समान एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मजबूत हाइब्रिड सिस्टम से लैस पावरट्रेन मिलता है. इसके साथ केवल eCVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. यह मारुति की पहली और एकमात्र कार है जिसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलता है.
टॉप मॉडल की डिमांड ज्यादा
नई एमपीवी के साथ 20 लाख-30 लाख रुपये के सेगमेंट में यह मारुति की पहली कार है. इसके टॉप मॉडल की ऑन-रोड कीमत 34 लाख रुपये से अधिक है. इस कार को टोयोटा ही मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूट करेगी. इनविक्टो में कई फीचर्स और तकनीक को मारुति ने पहली बार इस्तेमाल किया है. इसका डिजाइन इनोवा हाइक्रॉस से थोड़ा अलग है. इनविक्टो के टॉप मॉडल की डिमांड अधिक है, जिसमें 17-इंच के व्हील, 6-स्पीकर स्टीरियो और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि यह इनोवा हाईक्रॉस का रिबैज वर्जन है, फिर भी इसमें कुछ फीचर्स की कटौती कर दी गई है, जिसमें 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस सूट, ओटोमन सीट्स और बड़े 18-इंच के व्हील्स नहीं दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :- कार इंश्योरेंस लेते समय जरूर खरीदें ये एड-ऑन सर्विसेज, बारिश और बाढ़ आएंगी बहुत काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI