Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को लॉन्च किया है, जो इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है. इनविक्टो के बजार में आने के बाद काफी हलचल देखने को मिल रही है. इसको लेकर कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इनोवा हाईक्रॉस की भी देश में भारी डिमांड है. तो चलिए जानते हैं कि आख़िर इन दोनों कारों के बीच मुख्य अंतर क्या हैं.


1. स्टाइल और लुक के मामले में दोनों अलग हैं, खासकर इनविक्टो में डबल क्रोम स्लैट और नेक्सा तीन ब्लॉक एलईडी के साथ नए लुक वाले हेडलैंप, साथ ही एक अलग स्किड प्लेट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर मिलता है. हाईक्रॉस की तरह इनविक्टो में साइड में कोई हाइब्रिड बैजिंग नहीं मिलती है, इसके अलावा इनविक्टो में 17 इंच वहीं हाईक्रॉस में 18 इंच के व्हील मिलते हैं. दोनों कारों के रियर टेल-लैंप का डिज़ाइन भी अलग है. साथ डाइमेंशन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.


2. हाईक्रॉस में हल्के डुअलटोन अपहोल्स्ट्री के साथ इंटीरियर में ब्लैक और ब्राउन रंग का इस्तेमाल किया गया है, वहीं इनविक्टो को पूरी तरह से ब्लैक लुक मिलता है और इसमें सिल्वर के बजाय गोल्ड एसेंट का इस्तेमाल किया गया है.


3. फीचर्स की बात करें तो दोनों कारों में मिलते-जुलते हैं. हालांकि इनविक्टो में ADAS, जेबीएल ऑडियो सिस्टम और ओटोमन सीटें नहीं मिलती हैं. इसके अलावा दोनों कारों में एक जैसे टचस्क्रीन और अन्य मुख्य फीचर्स के साथ 7/8 सीटर कॉन्फ़िगरेशन मिलता है. हाईक्रॉस, हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ भी आती है, वहीं इनविक्टो केवल कुछ ट्रिम्स में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है.


4. हाईक्रॉस के प्राइस रेंज की बात करें तो 18.8 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये से अधिक तक है. वहीं इसके मुकाबले इनविक्टो सस्ती है, लेकिन इसकी स्टार्टिंग प्राइस रेंज ज्यादा है. इसमें केवल हाइब्रिड पॉवरट्रेन मिलता है, जिसकी कीमत 24.7 लाख रुपये से 28.4 लाख रुपये तक है. साथ ही हाइक्रॉस का वेटिंग पीरियड ज़्यादा होने के कारण इनविक्टो खरीदारों के लिए पहले उपलब्ध हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने, जानिए कितनी मिलेगी रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI