Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross vs Mahindra XUV700: पिछले कुछ सालों में प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में ज्यादा हलचल देखने को मिली है. जिसके चलते एक के बाद एक, कई नई एसयूवी की लॉन्चिंग भी देखने को मिल रहीं हैं और मार्केट में ऑप्शन बढ़ रहे हैं. इसकी शुरुआत महिंद्रा की एक्सयूवी700 से हुई, जिसमें नए पावरट्रेन के साथ कई नए फीचर्स भी लाए गए और इसके बाद टोयोटा ने अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस को पूरी तरह से नए लुक के साथ-साथ कम्फर्टेबल फीचर्स पर फोकस के साथ पेश किया और अब मारुति भी अपनी प्रीमियम एमपीवी के साथ इस रेस में शामिल हो गयी आगे. हम इन तीनों की तुलना करने ज रहे हैं, ताकि अगर आप इस खरीदने का प्लान बनाएं, तो बेहतर विकल्प चुन सकें.


बड़ी कौन सी है?


तीनों के गाड़ियों के साइज की बात करें, तो इनोवा हाइक्रॉस और इनविक्टो 4755 मिमी की लंबाई के साथ बराबर लंबी है. जबकि XUV700 4695 मिमी की लंबाई के साथ थोड़ी छोटी है. चौड़ाई की बात करें तो, इनोवा/इनविक्टो 1890 मिमी और एक्सयूवी700 1850 मिमी चौड़ी है. व्हीलबेस भी जरुरी है, जोकि एक्सयूवी700 में 2750 मिमी और इनोवा हाइक्रॉस/इनविक्टो में 2850 मिमी का है.




फीचर्स किसमें ज्यादा?


तीनों ही गाड़ियों में ड्यूल-ज़ोन एसी, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ के साथ-साथ और भी कई फीचर्स मौजूद हैं. इनविक्टो/इनोवा में कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलता है, साथ केबिन में लाइट के लिए पैनोरमिक सनरूफ भी मिलती है और पीछे की तरफ सनशेड के साथ कूल्ड कपहोल्डर और अलग-अलग कप होल्डर दिए गए हैं. साथ ही आप पीछे की सीट भी एडजस्ट कर सकते हैं. इनोवा/इन्विक्टो के सामने एक पावर्ड ड्राइवर सीट और कूल्ड सीट के साथ और भी कई फीचर्स मौजूद हैं. इनोवा में एक्सटेंडेबल फुटरेस्ट भी मिलता है. वहीं एक्सयूवी700 में पॉप-आउट डोर हैंडल, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, 12स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. जबकि इनोवा और एक्सयूवी700 दोनों में सेफ्टी फीचर के तौर पर एडीएएस मौजूद हैं, जो इन्विक्टो में नहीं है.




किस कार में है ज्यादा पावर है?


एक्सयूवी700 में 200bhp की पावर वाला 2.0l टर्बो पेट्रोल और 185bhp पावर वाला 2.2l डीजल मैनुअल/ऑटोमैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है. वहीं इनोवा हाइक्रॉस/इनविक्टो 180bhp के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन और एक eCVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इनोवा हाईक्रॉस में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.




कीमत के मामले में कौन सी कार अच्छी है?


एक्सयूवी700 की कीमत 14-26 लाख रुपये के बीच है, जबकि इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 18.8 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच है. अगर हम इनविक्टो की बात करें तो, ये हाइक्रॉस से नीचे आती है. जिसकी कीमत 24.7 लाख रुपये से 28.4 लाख रुपये के बीच है. एक्सयूवी700 डीजल इंजन और ज्यादा दमदार पेट्रोल के साथ मौजूद है, जिसके साथ शानदार लुक और ऑल व्हील ड्राइव साथ ऑफ-रोड क्षमता पर काफी ध्यान दिया गया है. जबकि इनविक्टो और इनोवा हाइक्रॉस में कंफर्टेबल, माइलेज और स्पेस पर ज्यादा ध्यान दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Vehicle Insurance Buying Tips: कार के लिए इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बच सकता है होने वाला नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI