देश में फेस्टिव सीजन करीब है. ऐसे में कार कंपनियों की नजर ज्यादा से ज्यादा बिक्री पर है. क्यों कि इस साल कोरोना वायरस महामारी के चलते कार कंपनियों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वे फेस्टिव सीजन में करना चाहेंगी. इसी को देखते हुए सेल बढ़ाने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही है. आइए जानते हैं कंपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है.


Maruti Suzuki Dzire
मारुति की इस कार को अक्टूबर में खरीदने पर आपको करीब 44,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 14,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है.


Maruti Suzuki S-Presso
मारुति की छोटी SUV पर भी इस महीने छूट दी जा रही है. एस प्रेसो 23 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.


Maruti Suzuki Ecco
मारुति सुजुकी ईको पर कंपनी 38,000 रुपये की छूट दे रही है. इसमें 13,000 रुपये का कैश डिस्काउंट बोनस, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है.


Maruti Suzuki Celerio
इनके अलावा सेलेरियो पर भी कंपनी छूट दे रही है. इस कार पर 53,000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है. इसमें 28,000 रुपये का कैश, 20,000 रुपये का एक्सचेंज और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.


Maruti Suzuki Alto 800
आखिर में मारुति सुजुकी ऑल्टो की बात करें तो इस कार को भी इस महीने खरीदना फायदे का सौदा होगा. कंपनी इस कार पर 21 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. ऑल्टो पर आपको कुल 41,000 रुपये की छूट दी जा रही है.


Hyundai भी दे रही छूट
Hyundai जल्द ही भारत में Hyundai i20 का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है. वहीं नए मॉडल के लॉन्च से पहले इस कार के मौजूदा जेनेरेशन मॉडल पर कंपनी 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है. ये डिस्काउंट इस कार पर मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है.


ये भी पढ़ें


किआ सोनेट लेने के लिए करना होगा 2 महीने इंतजार, एक महीने में ही नंबर वन बनी, इन कारों से है मुकाबला

Hero की बाइक के लिए अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, जानें कितनी बढ़ी कीमत

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI